Racket of Girls: रशियन गर्ल्स सप्लायर रोशनी ने जो उगले राज, पुलिस करेगी अब उस पर पड़ताल
Racket of Girls राज उगलने के बाद फिर सलाखों के पीछे पहुंची रोशनी। देह व्यापार गैंग की सरगना ने पुलिस को बताए हैं एजेंटों और ग्राहकों के नाम। ...और पढ़ें

आगरा, जागरण संवाददाता। देह व्यापार कराने वाले गैंग की सरगना रोशनी ने पुलिस कस्टडी रिमांड पर तमाम राज उगले। एजेंटों से लेकर अपने ग्राहकों के नाम भी पुलिस को बता दिए। शनिवार को उसकी रिमांड की अवधि पूरी होने पर पुलिस ने उसे जेल में दाखिल कर दिया। उसकी निशानदेही पर कुछ दस्तावेज और फोटो बरामद किए हैं। अब पुलिस की जांच-पड़ताल रोशनी द्वारा उगले गए राज के आधार पर ही आगे बढ़ेगी।
रोशनी को पुलिस ने गुरुवार सुबह जेल से पीसीआर पर लिया था। सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान, सीओ लोहामंडी नमृता श्रीवास्तव ने उससे महिला थाने में पूछताछ की थी। पुलिस उसे कुछ अन्य स्थानों पर लेकर भी गई थी। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि उसके संपर्क में कई कारोबारी भी थे। दिल्ली के एजेंट भी हैं। उसने कई बड़े लोगों के भी नाम लिए हैं। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ में कई लोगों के नाम सामने आए हैं। मगर, इस मामले में पड़ताल के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। महिला के बयानों में कितनी सच्चाई है, यह भी पता किया जा रहा है। जो नाम लिए जा रहे हैं, उन लोगों की महिला से कितनी पहचान है, इस बारे में पड़ताल की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, कुछ दस्तावेज और फोटो मिले हैं। इनकी जांच की जा रही है। आरोपी महिला की शनिवार सुबह रिमांड पूरी होने पर जेल में दाखिल कर दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।