Agra News: चलती सांसों पर कुणाल को कुएं में फेंक ऊपर से डाला था पत्थर, प्रधान पुत्र समेत दो गिरफ्तार
आगरा के सुल्तानगंज में कुणाल प्रजापति की हत्या रुपये के लेनदेन के विवाद में हुई। शिवम और लक्ष्मीकांत ने उसे खेत में ले जाकर ईंट से मारा और कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कुएं से बरामद कर लिया है। कुणाल ने शिवम को सस्ते सोने के लिए पैसे दिए थे जिसके कारण विवाद हुआ था।

जागरण संवाददाता, आगरा। सुल्तानगंज के 20 वर्षीय कुनाल प्रजापति की हत्या रुपये के लेनदेन के विवाद में प्रधान पुत्र और उसके रिश्ते के चाचा ने ही की थी। खेत में ले जाकर पहले उसके सिर पर ईंट से प्रहार किया गया, फिर चलती सांसों पर ही दोनों ने हाथ-पैर पकड़कर उसे कुएं में फेंक दिया।इसके बाद ऊपर से उसके ऊपर भारी पत्थर डाल दिया, जिससे जिंदा न बच सके।पुलिस हत्या के पीछे रुपये के लेनदेन का विवाद मान रही है।
सुल्तानगंज की पुलिया के रहने वाले देवेंद्र प्रजापति की मिठाई और चाट की दुकान है। उनका बेटा कुनाल 27 जून को स्कूटर लेकर घर से निकला था। उसको बुलाकर खंदौली के पैसई निवासी शिवम और लक्ष्मीकांत उर्फ डाली ने हत्या कर दी थी। सोमवार रात को पुलिस ने कुनाल का शव हाथरस में सहपऊ के नगला महासुख में कुएं से बरामद किया था। घटनास्थल के पास नहर से कुनाल का स्कूटर भी बरामद कर लिया।
कुनाल की हत्या में पुलिस ने शिवम यादव और लक्ष्मीकांत उर्फ डाली को गिरफ्तार कर लिया।आरोपितों ने पुलिस को बताया कि 26 जून को दोनों आरोपितों ने कुनाल को सिकंदरा क्षेत्र पार्टी दी थी। इसके बाद उसे भगवान टाकीज पर छोड़ दिया था। शराब पीने के दौरान आपस में रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था।कुनाल ने पूर्व में सस्ता सोना खरीदने के लिए शिवम को कुछ रुपये दे रखे थे।
कुनाल तकादा कर रहा था। 27 जून को डेढ़ लाख रुपये लेकर कुनाल को शिवम ने बुलाया था। उसने कहा था कि हाथरस में किसी परिचित से सस्ते में सोना दिला देगा। वह रुपये लेकर पहुंचा था। पहले कुनाल को नगला महासुख ले जाकर शिवम और डाली ने बीयर पी ली। इसके बाद डाली ने कुनाल के सिर में ईंट से प्रहार कर दिया।
इससे वह खेत में गिर पड़ा। उसकी सांसें चल रही थीं तभी डाली और शिवम ने हाथ और पैर पकड़कर उसे पास में एक कुएं में फेंक दिया।भारी पत्थर उसके ऊपर फेंक दिया, जिससे उसकी सांसें थम गईं। आरोपितों ने पास में ही एक नहर में कुनाल का स्कूटर फेंक दिया।
हत्या के बाद शिवम ने डाली को डेढ़ लाख रुपये दिए थे। जबकि वादा यह किया था कि हत्या में मदद करने पर दो लाख रुपये देगा।हत्याकांड में एक और व्यक्ति की भूमिका सामने आ रही है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।एसीपी हरीपर्वत विनायक भोसले ने बताया कि कुनाल के पिता देवेंद्र कुमार ने हत्या का मुकदमा लिखाया है।
मुकदमे में पैसई, खंदौली निवासी शिवम यादव, उसके चाचा डाली उर्फ लक्ष्मीकांत, भाई कार्तिक व पिता पप्पू प्रधान को नामजद किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।