Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: चाट का ठेला लगाने वाले की संदिग्ध हालात में मौत, भाई की पत्नी और ससुरालियों पर आरोप

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 12:37 PM (IST)

    आगरा के शाहगंज क्षेत्र में शंकर शर्मा नामक एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की बेटी सोना शर्मा ने आरोप लगाया है कि उसके पिता की हत्या चाची सोनू देवी और उनके परिवार वालों ने की है। सोना के अनुसार शंकर को लाठी-डंडों और लोहे की राड से पीटा गया जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र के पृथ्वीनाथ फाटक स्थित 100 फुटा रोड की मोती विहार कालोनी में रहने वाले 42 वर्षीय शंकर शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की बेटी सोना शर्मा ने पिता की हत्या अपनी चाची सोनू देवी और उसके मायके पक्ष के लोगों द्वारा किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शंकर की पुत्री सोना के अनुसार, 28 जुलाई की रात करीब 9:30 बजे शंकर शर्मा को सोनू देवी, उसके भाई शिवम, दिनेश, प्रभुदयाल, काजल, निशा और उर्मिला देवी ने झूठे बहाने से घर बुलाया और लाठी-डंडों और लोहे की राड से बेरहमी से पीटा। हमले में शंकर शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने घायल अवस्था में घर आकर जानकारी दी। परिजन उन्हें तत्काल एस.एन. मेडिकल कालेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    सोना शर्मा का कहना है कि यह घटना पूर्व नियोजित थी। आरोपियों ने पहले भी 17 दिसंबर 2024 को उनके पिता पर हमला किया था, जिसकी शिकायत शाहगंज थाने में दी गई थी। मृतक की बेटी ने इसे सोची-समझी हत्या करार दिया है और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

    मृतक शंकर शर्मा के सात बच्चे हैं। वहीं, सोनू देवी पर पहले से ही पारिवारिक विवाद और संपत्ति कब्जाने के आरोप भी लगाए गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों की तलाश की जा रही है।