Turkey Earthquake आपदा में हीरो बनी इंडियन आर्मी-वायुसेना, जान बचाने पर मेजर बीना तिवारी का गले लगाकर शुक्रिया
Turkey Earthquake तुर्किये में घायलों की मदद में जुटी हैं मेजर बीना तिवारी। सात पैराफील्ड अस्पताल की एंबुलेंस अफसर हैं। आपरेशन दोस्त की हो रही हर तरफ तारीफ। घायलों की मदद करने के जज्बे को लोग कर रहे सलाम।

आगरा, जागरण संवाददाता। तुर्किये में आए भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। आपरेशन दोस्त में 50वीं पैरा ब्रिगेड (स्वतंत्र), सात पैरा फील्ड के अधिकारी और जवान लगे हुए हैं। यह घायलों की हर तरीके से मदद कर रहे हैं। घायलों को तीस बेड के अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है जबकि चोटिल लोगों को प्रारंभिक उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। इस टीम में एंबुलेंस अफसर मेजर बीना तिवारी भी शामिल हैं।
जान बचाई तो गले लगाकर किया शुक्रिया
सोशल मीडिया पर बीना का वीडियो प्रसारित हो रहा है। वीडियो में तुर्किये की एक महिला मेजर बीना तिवारी को गले लगाकर जान बचाने के लिए शुक्रिया कर रही है। बीना ने महिला के गले लगी हैं। वहीं एक अन्य फोटो में बीना टार्च की रोशनी में एक बच्ची के दांतों को चेक कर रही हैं। यह दोनों फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
भारतीय वायुसेना का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर सहित अन्य को भेजा
पिछले दिनों भारतीय वायुसेना का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर सहित अन्य को भेजा था। यह विमान हिंडन एयरबेस से आगरा आया था और यहां से मेडिकल टीम को लेकर तुर्किये के लिए रवाना हुआ था। मेडिकल टीम के पास आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस, वेंटीलेटर, एक्स-रे और पोर्टबल अल्ट्रसाउंड मशीन सहित अन्य उपकरण थे। घायलों की मदद के लिए तीस बेड का अस्पताल भी बनाया गया है। इस अस्पताल में हर दिन घायलों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें...
मिलनसार हैं मेजर बीना
सात पैरा फील्ड अस्पताल की मेजर बीना तिवारी मिलनसार हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बीना को कभी भी डर नहीं लगता है। कई आपरेशन में वह अपने अदम्य साहस का परिचय दे चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।