चर्चा में है प्रेमी युगल की अनोखी शादी... खेत में बात करते पकड़े प्रेमी-प्रेमिका, गांव वालों ने मंदिर में डलवाई जयमाला
एक प्रेमी युगल खेत में बात करते पकड़ लिए। प्रेमी और प्रेमिका को लेकर ग्रामीण मंदिर पर पहुंच गए। लड़की के स्वजन को सूचना दी लेकिन वे नहीं आए। दोनों की ...और पढ़ें

प्रेमी युगल की मंदिर में कराई शादी।
जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा के एक गांव में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। दोनों खेत में बात कर रहे थे। इसी बीच इसकी खबर प्रेमिका के स्वजन को और ग्रामीणों को लग गई। उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी कर दी। घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
निबोहरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का पड़ोसी गांव की युवती के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। एक साल से दोनों के बीच बातचीत हो रही थी।
प्रेमिका से मिलने गांव पहुंच गया प्रेमी
इसी बीच मंगलवार दोपहर करीब 2:00 बजे युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव पहुंच गया। जब वह खेत में बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी इसकी जानकारी युवती के परिजनों एवं ग्रामीणों को लग गई। स्वजन ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया और उन्हें पास के मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी कर दी। बताया जा रहा है कि युवक की सगाई पहले से ही दूसरी जगह पर तय हो चुकी है।
लड़का पक्ष से केवल मामा ही पहुंचे
इस दौरान दोनों के स्वजन को सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई। लड़की पक्ष के स्वजन पहुंचे लेकिन लड़का पक्ष से केवल मामा ही पहुंचा। शादी में लड़के के स्वजन को सूचना दी गई परंतु मौके पर वे नहीं पहुंचे। लड़के का मामा अपने भांजे और उसकी पत्नी को साथ घर ले गया। घटना निबोहरा क्षेत्र के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी चर्चा विषय बनी हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।