Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lord Jagannath: ताजनगरी में आज भगवान जगन्नाथ के दर्शन का मिलेगा लाभ, अर्पित होगा चावल के छप्पन भोग का प्रसाद

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 08:39 AM (IST)

    Agra News बीमारी के कारण 15 दिन विश्राम करने के बाद रविवार को श्री जगन्नाथ जी भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। भोग आरती के साथ भक्तों की भीड़ दीदार के लिए ...और पढ़ें

    Hero Image
    Lord Jagannath: ताजनगरी में आज भगवान जगन्नाथ के दर्शन का मिलेगा लाभ, अर्पित होगा चावल के छप्पन भोग का प्रसाद

    आगरा, जागरण संवाददाता। 15 दिन की बामारी के बाद भगवान जगन्नाथ रविवार को श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। इसी के साथ उनका चार दिवसीय रथयात्रा महोत्सव प्रारंभ हो जाएगा। इसमें दोपहर में आरती के बाद प्रभु 15 दिन बाद पहली बार चावल के छप्पन भोग का स्वाद चखेंगे और शाम को श्रद्धालुओं को दर्शन देकर सभी को निहाल करेंगे। सोमवार को नयन उत्सव मनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर के बाद खुलेंगे पट

    इस्काम मंदिर आगरा के अध्यक्ष अरविंदर प्रभु ने बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे 15 दिन के बाद प्रभु के पट खुलेंगे और वह श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। बीमारी से उठने के कारण प्रभु को अन्न के स्थान पर चावल से बने छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया जाएगा। इसलिए मंदिर में चावल से बने माल पुआ, तीखे और मीठे चावल, गठातंय, गुड और गन्ने के रस में पके चावल आदि का प्रसाद तैयार किया जाएगा।

    पहनेंगे 25 किलो की पोशाक

    प्रभु भक्तों को दर्शन देंगे, इसके लिए उनके लिए उदयपुर के नाथद्वारा से नीले रंग की सोने के तारों में जरी के रत्नों को पिरोकर आकर्षक पोशाक तैयार की गई है।

    राजपूती श्रृंगार किया जाएगा

    भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलभद्र के साथ इस 25 किलों की पोशाक को धारण करेंगे। प्रभु को नाथद्वारा का राजपूती श्रृंगार किया जाएगा। उन्हें वृंदावन का वांका मुकुट धारण कराया जाएगा। रथ को पुष्पों से सजाया जाएगा और प्रभु वैजयंती, जरकरी, कदम, कमल और मालती के पुष्पों की माला धारण करेंगे।

    निकाली आमंत्रण यात्रा

    श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव में श्रद्धालुओं को आमंत्रित करने के लिए इस्कान मंदिर कमला नगर ने बल्केश्वर महादेव मंदिर से आमंत्रण यात्रा निकाली। इसमें ढोल, मृदंग और मंजीरों के भक्तिमय संगीत पर हरे राम, हरे कृष्णा कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं को रथयात्रा के लिए आमंत्रित किया गया। जगह-जगह आमंत्रण यात्रा का स्वागत किया गया।