Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में थे लोकसभा स्पीकर, चल रही थी दारू पार्टी; अफसरों के उड़े होश, आनन-फानन की कार्रवाई...

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 09 Sep 2019 11:03 PM (IST)

    नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस के कोच एच-1 के कूपा नंबर सी में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सफर कर रहे हैं। इनके बराबर वाले कूपे में कुछ लोग दारू पार्टी कर रहे हैं।

    Hero Image
    ट्रेन में थे लोकसभा स्पीकर, चल रही थी दारू पार्टी; अफसरों के उड़े होश, आनन-फानन की कार्रवाई...

    आगरा, जेएनएन। शनिवार रात जिस ट्रेन में लोकसभा स्पीकर यात्रा कर रहे थे, उसी ट्रेन में कुछ यात्री शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे थे। ट्रेन के मथुरा पहुंचने पर आरपीएफ ने पांच आरोपित यात्रियों को दबोच लिया। हालांकि बाद में उन्हें मुचलके पर छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरपीएफ को शनिवार रात कंट्रोल से सूचना मिली कि ट्रेन नंबर 12416 नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस के कोच एच-1 के कूपा नंबर सी में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सफर कर रहे हैं। इनके बराबर वाले कूपे में कुछ लोग दारू पार्टी कर रहे हैं। ट्रेन रात 1.10 बजे प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची। आरपीएफ और रेल अधिकारी कोच के सी कूपे में यात्रा कर रहे लोकसभा स्पीकर के पीए राघवेंद्र मिले, उन्होंने बताया कि उक्त कोच के कूपा संख्या-ए में जो यात्री हैं, उनके द्वारा शोर-शराबा किया जा रहा है।

    इस पर आरपीएफ ने पांच यात्रियों को पकड़ लिया। नई दिल्ली से इंदौर जा रहे थे। कूपे के अंदर शराब की छोटी-छोटी बोतलें, ग्लास, नमकीन, कोल्ड ड्रिंक आदि मिलीं। बाद में दस-दस हजार के निजी मुचलके पर छोड़ा गया।आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस में लोकसभा स्पीकर यात्रा कर रहे थे। लोकसभा स्पीकर जिस कूपे में थे, उसी कोच के एक कूपे में कुछ लोग शराब पीकर शोर मचा रहे थे। पांचों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

    इन पर हुई कार्रवाई
    अमरजीत सिंह निवासी काकडोला थाना फर्रुखनगर जिला गुरुग्राम (हरियाणा)। प्रीतम निवासी पतली हाजीपुर थाना गुडग़ांव, जिला गुरुग्राम (हरियाणा)। विकास डामर निवासी गोपाल नगर एक्सटेंशन, थाना नजफगढ़ नई दिल्ली। राजीव निवासी मिराउ थाना नजफगढ़ नई दिल्ली और मनोज कुमार निवासी छावला, नई दिल्ली।