Agra News: ये रिश्ता है अनोखा; मासूमों को अकेले स्कूल जाने में लगा डर तो रक्षक बने देसी श्वान, दिल छूती है बच्चों और कुत्तों की दोस्ती
Agra News दो मासूम भाई-बहनों को स्कूल ले जाने और वापस लाने की जिम्मेदारी दो श्वान निभा रहे हैं। मासूमों द्वारा खिलाई गई सूखी रोटी ने श्वानों में इतना प्रेम भर दिया है कि जब तक भाई - बहन पढ़ते हैं तो वो भी भूखे प्यासे स्कूल के गेट पर बैठे रहते हैं। जानवर और इंसान का यह अनोखा प्यार क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है।
जागरण संवाददाता, (अविनाश जायसवाल) आगरा। पिता आजीविका के लिए घर से दूर परदेस गए और बच्चों को पढ़ाने के लिए मां ने कोठियों में चूल्हा-चौका और झाड़ू पोंछा करना शुरू कर दिया।घर पर अकेले बच्चों को स्कूल जाने और लौटने में डर लगता था।
दिन भर घर पर अकेले रहने वाले मासूमों के द्वारा प्यार से जूठी रोटी खिलाने से मोहल्ले के आवारा श्वानों को उनसे इस कदर मोहब्बत हो गई कि अब वो उनके बिना एक मिनट रहने को तैयार नहीं हैं।
चार और पांच वर्ष के हैं दोनों श्वान
श्वान सुबह बच्चों को स्कूल तक छोड़ने के बाद गेट पर घंटों भूखे प्यासे इंतजार करते हैं और छुट्टी होने पर उन्हें वापस घर छोड़ते हैं। इसके बाद ही कुछ खाते-पीते हैं। दो श्वानों और चार और पांच वर्ष के भाई - बहनों की दोस्ती स्कूल में सभी को पता है और अब क्षेत्र में भी इसकी चर्चा होने लगी है। लोग इस दोस्ती को देख कर कई दशक पहले आई फिल्म तेरी मेहरबानियां की कहानी से जोड़ कर लोगों को सुनाते हैं।
मासूम बच्चों और आवारा श्वानों की दोस्ती की यह बेमिसाल कहानी आगरा के गैलाना रोड की है। यहां रजनी अपने चार वर्षीय जय और पांच वर्ष की नेहा के साथ झोपड़ी में रहती हैं। पति संजू परिवार के पालन के लिए अहमदाबाद में मजदूरी पर रंगाई - पुताई का काम करते हैं। रजनी कोठियों में काम करके परिवार का पालन कर रही हैं।
ऐसे संवर रहा भविष्य
रजनी ने बताया कि उनके दोनों बच्चे सरकारी स्कूल में निशुल्क पढ़ रहे थे। वो चाहती थी कि बच्चे अच्छे कांवेंट स्कूल में पढ़ें और भविष्य में बड़े आदमी बनें। कोठियों में काम करने जाने के दौरान रास्ते में पड़ने वाला प्रीमियर इंटरनेशनल स्कूल देख उनकी इच्छा और बढ़ जाती थी। उन्होंने काम मांगने के बहाने स्कूल की डायरेक्टर डा सुमेधा सिंह से मिलीं।
बच्चों की प्रतिभा और उसकी मां की इच्छा देख उन्होंने दोनों को अपने स्कूल में प्ले ग्रुप में दाखिला दे दिया,हालांकि मां की स्ववलंबिता देखते हुए उन्होंने निशुल्क की बजाय नाम मात्र की फीस ही मां रजनी को बताई।
ऐसे रक्षक बने श्वान
मासूम जय ने बताया कि मम्मी सुबह जल्दी उठ कर उन्हें तैयार कर काम पर चली जाती हैं। स्कूल के समय सड़क के रास्ते जाने में डर लगता था। दिन में घर पर अकेले रहने के समय मोहल्ले के पलिया और सामू (बच्चों द्वारा श्वानों के रखे नाम) घर के पास आ जाते थे। हमने अपनी रोटी में से थोड़ी रोटी उन्हें खिलाई और फिर यह हमारे साथ रहने लगे। मां के आने पर छत पर जाकर सो जाते थे और दिन भर साथ खेलते थे। स्कूल जाने के समय यह दोनों हमारे साथ जाते हैं और जब छुट्टी होती है तो साथ लेकर घर जाते हैं।
छुट्टी तक खाना तक नहीं खाते
डायरेक्टर प्रीमियर इंटरनेशनल स्कूल डा सुमेधा सिंह ने बताया कि बच्चों की इन श्वानों से बड़ी गहरी दोस्ती है। यह इनके साथ आते हैं और गेट पर ही बैठे रहते हैं। गेट खुला मिलने पर क्लास तक पहुंच जाते हैं। अन्य बच्चों को परेशानी न हो इसलिए गेट हर वक्त बंद रखना पड़ता है।
हालांकि यह किसी को नुकसान तो दूर भौंकते तक नहीं हैं। बच्चों और इनका प्यार देख स्टाफ भी अब इनका आदि हो चुका है। खास बात यह है कि इन्हें कुछ खाने का लालच देकर स्कूल से हटाने का प्रयास करो तो भी यह टस से मस नहीं होते हैं।
स्थानीय निवासी सत्यपाल सिंह ने बताया कि इन बच्चों को लेकर यह श्वान सुरक्षा कर्मी नहीं बल्कि अभिभावक की तरह हैं। पूरी जिम्मेदारी के साथ बच्चों को स्कूल पहुंचाना और वापस घर लाना इनकी दिनचर्या है। रास्ते में कोई अगर बच्चों से बात करने का प्रयास करता है तो यह उन्हें भौंक कर डरा भी देते हैं, हालांकि किसी को कोई नुकसान इन्होंने नहीं पहुंचाया है। इनका प्यार क्षेत्र में सभी को पता है और सब इसकी चर्चा करते रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।