आधार-पैन कार्ड देने से पहले कर लें पूरी जानकारी, शोरूम मालिक के साथ मिलकर 300 लोगों को ठगने वाले आठ गिरफ्तार
अब तक 300 से ज्यादा लोगों को आधार व पेन कार्ड लेकर इन लोगों ने अपना शिकार बनाया था। साइबर पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। फाइनेंस कंपनी के एजेंट ब्रोकर और शोरूम मालिकों की मिलीभगत से होता था खेल

आगरा, जागरण संवाददाता। ऋृण दिलाने के नाम लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी, ब्रोकर व शोरूम मालिक सहित आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने 300 से ज्यादा लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया जगदीशपुरा की आवास विकास कालोनी सेक्टर चार में बजाज फाइनेंस कंपनी में कई महीने से पीड़ितों द्वारा अपने साथ धोखाधड़ी की शिकायत आ रही थीं।
साइबर सेल ने की जांच
कंपनी के रिस्क मैनेजर करन गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच साइबर सेल द्वारा की गई। जिसमें धोखाधड़ी के खेल का पर्दाफाश हुआ। गिरफ्तार आरोपित अरशदउद्दीन ने पूछताछ में बताया कि ब्रोकर जरूरतमंद गरीब व कम पढ़े लिखे लोगों को लोन दिलाने का लालच देते थे।
फर्जी तरीके से ऋृण कराते थे
उनका मोबाइल से फोटो, आधार व पैन कार्ड की फोटो कापी ले लेते थे। जिसके बाद बजाज फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों नावेद, आसिफ, आशिम, गजेंद्र आदि शोरूम मालिकों से मिलकर फर्जी तरीके से ऋृण कराते थे। जिसमें सामान शोरूम पर ही रहता था। फर्जी इनवायस बनाकर ग्राहक के पते पर डिलीवरी दिखाया जाता है।
आपस में बांट लेते थे रकम
डिलीवरी की एंट्री के बाद बजाज कंपनी द्वारा लोन की रकम शोरूम मालिक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती थी। इस रकम को कर्मचारी, ब्रोकर व शोरूम मालिक आपस में बांट लेते थे। ये आरोपित भेजे जेल पंकज कुमार निवासी सेक्टर छह आवास विकास कालोनी (ब्रोकर), वीरेंद्र वर्मा निवासी आवास विकास (ब्रोकर), नावेद खान निवासी शहीद नगर (बजाज फाइनेंस कर्मचारी), राजुद्दीन उर्फ राजू निवासी टेढ़ी बगिया (शोरूम मालिक), शाबिर अली निवासी टेढ़ी बगिया (शोरूम मालिक), धर्मेंद्र अग्रवाल निवासी आवास विकास कालोनी, अतुल शर्मा निवासी वायु विहार शाहगंज, अरशदउद्दीन निवासी लोहामंडी। ये हैं वांछित मोंटी, रोहित, गोविंदा, सुविवेक, अजय (ब्रोकर), प्रशांत, सोबरन, उत्कर्ष सूरी (शोरूम मालिक), अभिनय, गजेंद्र, शुभम पचौरी (पूर्व बजाज कर्मचारी)।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।