Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन साल की वेदा बनी इंटरनेट की सनसनी, 72 घंटे में वीडियो को मिले 23 लाख से ज्‍यादा Viewers

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 06 Feb 2020 07:03 PM (IST)

    आगरा की इस बच्‍ची के वीडियो को 15 हजार से ज्‍यादा लोगों ने किया शेयर। देश विदेश्‍ा से मिल रही सराहना। हर घंटे बढ़ रहे व्‍यूवर्स।

    तीन साल की वेदा बनी इंटरनेट की सनसनी, 72 घंटे में वीडियो को मिले 23 लाख से ज्‍यादा Viewers

    आगरा, तनु गुप्‍ता। कहा जाता है कि प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। यह पंक्तियां तीन वर्ष की वेदा पर सटीक बैठती हैं। जी हां, उम्र महज तीन साल और इंटरनेट पर उसकी एक झलक देखने वालों की संख्‍या 23 लाख से ज्‍यादा। पिछले 72 घंटे में इंटरनेट की सनसनी की तरह मासूम वेदा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक 15 हजार से अधिक लोगों ने अपने फेसबुक और ट्वीटर एकाउंट पर वेदा के वीडियो को वायरल कर दिया है। एक हजार लोगों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में मंच पर गाया उसका गीत दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा जो भी कोई देख रहा है तो बस इंटरनेट की इस सनसनी का मुरीद हो गया है। इसमें बड़ी संख्‍या मायानगरी के दिग्‍गज की भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल 26 जनवरी को बांद्रा, मुंबई स्थित सेंट एंड्रूज ऑडिटोरियम में संकल्‍प पुनर्वास संस्‍था द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। संस्‍था से अभिनेता जावेद जाफरी भी जुड़े हुए हैं। कार्यक्रम में जब नन्‍ही सी वेदा पिंक और ब्‍लैक फ्रॉक में मंच पर अपने पिता संग प्रस्‍तुति देने के लिए उतरी तो किसी ने शायद ही सोचा होगा की ये छोटी सी बच्‍ची इतना बड़ा धमाका करेगी। गीत की पहली पंक्ति गाने के बाद कमॉन गायज कहकर हरेक का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं पूरे गीत के दौरान वेदा स्‍टेज पर चिडि़या की तरह चहकती- फुदकती भी रही। लगातार तालियों की गूंज से उत्‍साहित वेदा की मां मेघा ने पूरी प्रस्‍तुति को मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया। 3 फरवरी को इस वीडियो को वेदा के माता पिता ने फेसबुक पेज पर अपलोड किया। वीडियो अपलोड होते ही लगाता लाइक और शेयर मिलने लगे। इसमें इजाफा उस वक्‍त हुआ जब हास्‍य अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी ने अपने फेसबुक और ट्वीटर पेज यो यो पर उसे शेयर किया। 72 घंटे के भीतर वेदा के वीडियो को 23 लाख से ज्‍यादा लोगों ने देख लिया और 15 हजार से अधिक लोगों नेे अपने सोशल एकाउंट पर इसे शेयर कर दिया।

    जावेद ने कहा अगली बार करुंगा साथ में डांस

    वेदा के पिता माधव अग्रवाल ने बताया कि प्रस्‍तुति के बाद अभिनेता जावेद जाफरी ग्रीन रूम में आकर वेदा से मिले और उसकी प्रस्‍तुति के कायल हो गए। उन्‍होंने कहा कि अगली बार वो वेदा के साथ स्‍टेज पर डांस करना चाहते हैं।

    वीडियो वायरल होते ही मिल गया टीवी पर काम

    वेदा का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हुए अभी 48 घंटे ही हुए हैं लेकिन देश दुनिया के लोगाेें में वो खासी पहचान बना चुकी है। माया नगरी के भी कई दिग्‍गज वेदा के फैन हो गए हैं। सोनी चैनल पर जल्‍द शुरु होने जा रहे शो पापा की परी के लिए वेदा को साइन कर लिया गया है।

    आगरा से कनेक्‍शन

    वेदा के पिता माधव अग्रवाल आवास विकास और मां मेघा अग्रवाल नामनेर निवासी हैं। माधव को बचपन से ही संगीत का शौक था। उन्‍होंने अपनी संगीत की शिक्षा पंडित सदानंद ब्रह्मभट्ट, प्रदीप चौहान और फ्रांसिस मिरांडा से ग्रहण की थी। प्रयाग संगीत संगम समिति से प्रभाकर और राजा मान सिंह तोमर विश्‍वविद्यालय, ग्‍वालियर से संगीत में एमए करने के बाद माधव आगरा जीडी गोयंनका स्‍कूल में बतौर संगीत अध्‍यापक कार्यरत रहे। वेदा की मां मेघा ने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था। तीन वर्ष पूर्व वेदा के जन्‍म के कुछ समय बाद माधव मुंबई शिफ्ट हो गए। यहां चंद माह की वेदा के आसपास ही संगीत का रियाज करते थे। पिता का यही गुण धीरे धीरे वेदा में भी विकसित होने लगा।

    ताऊ- दादी खुशी में बांट रहे लड्डू

    आवास विकास कॉलोनी स्थित माधव के पैतृक निवास पर खुशी का माहौल है। परिवार की दुलारी बिटिया की इस उपलब्धि पर दादी बीना अग्रवाल और ताऊ मनीष अग्रवाल मिठाइयां बांट रहे हैं। घर पर उन्‍हेें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

    प्रतिभाओं की धरती है ताजनगरी

    कला और संस्‍कृति की धरती आगरा प्रतिभाओं की नगरी है। यहां के कई कलाकारों ने देश दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। कथक नृत्‍यांगना काजल शर्मा, स्‍लम डॉग मिलेनियर फेम मधुर मित्‍तल, डांसिंग स्‍टार स्‍पर्श श्रीवास्‍तव आदि तमाम नाम हैं जो कला जगत में अपनी धाक जमा रहे हैं।

    देश दुनिया से मिल रही सराहना

    यूं तो वेदा के वीडियो को अबतक लाखों लोगों की सराहना मिल चुकी है। दुनियाभर से कमेंट मिलने अभी भी लगातार जारी हैं। भारत सहित, सिंगापुर, कुवैत, अफगानिस्‍तान तक के व्‍यूवर्स वेदा के वीडियो को शेयर कर रहे हैं। कुछ चुनिंदा कमेंट-

    - मेरा सबसे पसंदीदा गीत जोकि अब और भी बेहरत हो गया। डॉ तन्‍वी गौतम, सिंगापुर

    - ट्वीटर पर आज की सबसे प्‍यारी चीज। दीपिका नारायण भारद्वाज, फिल्‍म निर्देशक

    - वीडियो देखकर मेरा दिन बन गया। शेयर करने के लिए शुक्रिया। हर्ष गोयंनका, बिजनेस टाइकून

    - शानदार आत्‍मविश्‍वास और बहुत प्‍यारी आवाज। मेरा आशीर्वाद छोटी बच्‍ची के साथ है। ईश्‍वर करे वो भविष्‍य में एक महान गायक बने। डाॅॅ अनीता बैंजमिन, ग्‍लोबल पीस एंबेसडर

    - ब्‍यूटीफुल सिंगिग बेबी डॉल। नटराज सिडनल, हुबली