पढ़ाई के शौकीनों के लिए बाह में जनता लाइब्रेरी शुरू
भीकम मास्साब जनता लाइब्रेरी का पूर्व प्रधानाचार्य ने किया शुभारंभ हिंदी अंग्रेजी उर्दू और संस्कृति की किताबों का है संग्रह

जागरण टीम, आगरा। बाह कस्बे में भीकम मास्साब जनता लाइब्रेरी का शुभारंभ समाजसेवी और पूर्व प्रधानाचार्य रामसेवक शर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि टीम भारतीय के संस्थापक घनश्याम भारतीय की इस पहल का लोगों को खूब लाभ मिलेगा। वे यहां निश्शुल्क रूप से शिक्षा का अध्ययन कर सकेंगे। लाइब्रेरी में हिदी, उर्दू, अंग्रेजी व संस्कृत भाषा की पुस्तकों का संग्रह किया गया है।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के शौकीनों के लिए यह स्थान बेहतर साबित होगा। यह लाइब्रेरी टीम भारतीय के संस्थापक ने अपने पिता की स्मृति में शुरू की है। क्षेत्र के सुनील वाल्मीकि ने जनता लाइब्रेरी के लिए संविधान की प्रति भेंट की। महिपाल सिह, रामकिशन मौर्य, पवन टाइगर, विकास गुप्ता, राम सिह, अरुण भदौरिया, गणेश शर्मा, प्रभात, ध्रुव तोमर, उदित, मनोहर के अलावा सामाजिक संस्था टीम उमंग, हेल्पिग हैंड्स, मेड टीम के सदस्य भी मौजूद रहे। संस्थाओं के सदस्यों ने भी जनता लाइब्रेरी के लिए मदद के हाथ बढ़ाए हैं। जूनियर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष बने यशपाल सिंह
जागरण टीम, आगरा। पिनाहट के राटौटी स्थित कंपोजिट विद्यालय में मंगलवार को जूनियर शिक्षक संघ की बैठक हुई। इसमें कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष बलविंदर सिंह गिल, जिला महामंत्री मोहन सिह चाहर की मौजूदगी में यशपाल सिंह यादव को ब्लाक अध्यक्ष, मनोज कुमार को महामंत्री, राघवेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। रामहरी गुर्जर, विकास चौधरी, हरिशंकर, नरेश पाल सिह, प्रशांत सक्सेना, सतेंद्र सिह, रामकुमार, कृष्णपाल, संजय, ललिता मौजूद रहे। संचालन नारायण हरी यादव ने किया। माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब का रक्तदान शिविर आज
जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद में माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन बुधवार सुबह नौ से शाम पांच बजे तक श्रीमती रतनदेवी कान्वेंट स्कूल बाह रोड पर किया जाएगा। क्लब के अध्यक्ष अवकेश गोलश ने महादानियों से रक्तदान की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।