Agra News: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, पिस्टल और 26 कारतूस मिले; राजस्थान पुलिस ले गई साथ
राजस्थान पुलिस ने आगरा के बाह इलाके से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने श्री गंगानगर में एक व्यापारी पर अपने साथी के साथ मिलकर गोली चलाई थी क्योंकि व्यापारी ने उन्हें फिरौती देने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने उसे नकली आधार कार्ड और हथियार मुहैया कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया।

जागरण संवाददाता, आगरा। राजस्थान पुलिस ने आगरा के बाह क्षेत्र से लारेंस विश्नोई गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने श्रीगंगानगर के अपने एक साथी के साथ वहां के प्रमुख व्यापारी के ऊपर फायरिंग की थी। इससे पहले गैंग के सदस्यों ने व्यापारी से चौथ मांगी थी। वारदात के बाद से ही राजस्थान पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी।
राजस्थान के श्री गंगानगर में लारेंस विश्नोई गैंग के सदस्यों ने कुछ समय पहले एक व्यापारी से पांच करोड़ रुपये की चौथ मांगी थी। चौथ न मिलने पर गैंग के सदस्यों ने व्यापारी के ऊपर फायरिंग की थी। इस मामले में शनिवार रात राजस्थान पुलिस ने बाह के महानगर नगर पक्की तलैया में रहने वाले गोलू उर्फ मनतान को गिरफ्तार किया।
आरोपित को गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस साथ ले गई
राजस्थान पुलिस टीम आरोपित युवक को अपने साथ ले गई है। पुलिस टीम ने बताया कि गोलू व एक अन्य ने मिलकर व्यापारी के ऊपर लारेंस विश्नोई गैंग के कहने पर फायरिंग की थी। तभी से आरोपित की तलाश पुलिस टीम को थी।
श्रीगंगानगर में व्यापारी के ऊपर की थी फायरिंग
बताया गया है कि गोलू को इसके बदले गैंग से एक लाख रुपये मिले थे। उसे फर्जी आधारकार्ड भी गैंग की ओर से मुहैया कराया गया था। गोलू के पास से एक पिस्टल और 26 कारतूस भी बरामद हुए हैं। डीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि राजस्थान पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करके ले गई है।
ऐसे पकड़ा गया गोलू
पुलिस का आरोप है कि व्यापारी के ऊपर फायरिंग गोलू व एक अन्य व्यक्ति ने की थी। गोलू और दूसरे आरोपित को गैंग की ओर से असलहे और फर्जी आधारकार्ड दिया गया। गोलू वहां करीब दस दिन तक रुका। वापस आते वक्त वह दूसरे आरोपित को अपना मोबाइल नंबर दे आया था। दूसरे आरोपित की निशानदेही पर राजस्थान पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन से गोलू को दबोच लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।