Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CoronaVirus: ताजनगरी में फूटा 'कोरोना बम', Operation Clean में मिले 89 संदिग्ध

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Apr 2020 08:03 AM (IST)

    निजामुददीन इलाके से लौटकर रहने लगे थे बस्तियों में। पुलिस ने मुस्लिम बस्तियों में शुरू किया ऑपरेशन क्लीन। क्वारंटाइन सेंटर में किए जा रहे भर्ती। ...और पढ़ें

    Hero Image
    CoronaVirus: ताजनगरी में फूटा 'कोरोना बम', Operation Clean में मिले 89 संदिग्ध

    आगरा, जागरण संवाददाता। दिल्ली की तब्‍लीगी जमात ताजनगरी पर भारी पड़ती दिख रही है। जहां आगरावासी खुद को सुरक्षित समझ रहे थे, वहीं मंगलवार की शाम आते-आते ऐसा लग रहा है जैसे कोरोना बम फट पड़ा हो। तबलीगी जमात से भाग लेकर लौटे लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। दोपहर तक जहां आगरा से तबलीगी जमात में शामिल होने वालों की संख्या मात्र तीन बताई जा रही थी। वहीं शाम आते-आते आसार यह बन पड़े हैं कि इनकी संख्या कितनी पहुंचेगी, इसका अभी अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। 34 सेे बढ़ कर अब तक 89 संदिग्ध सामने आ चुके हैं, आगरा में ऑपरेशन क्लीन शुरू हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी दिल्ली के निजामुददीन इलाके में तबलीगी जमात में शामिल लोगों की मौत और बड़े पैमाने पर संदिग्ध पाए जाने के उप्र शासन सक्रिय हुआ। डीजीपी के आदेश के बाद आगरा एलआइयू ने आगरा से तीन, एटा से दो, मथुरा से दो और एक फीरोजाबाद के व्यक्ति के शामिल होने की रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट का यह आंकड़ा काफी कम निकला। शासन से मिले निर्देशों के बाद स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू की। मुस्लिम बस्तियों में ऑपरेशन क्लीन शुरू किया। शाम सात बजे तक कुल 89 संदिग्ध केस सामने आए हैं। इनमें से 13 जमाती दिल्ली से आए हैं। 13 मध्यप्रदेश, राजस्थान तथा अन्य राज्यों के हैं। प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जमात से लौटे लोगों के अलावा उनके संपर्क में आए लोगों की कुल संख्‍या 89 हो चुकी है। इन्‍हें इंस्‍टीट्यूशनल क्‍वारंटाइन किया जा रहा है। इनमें से कई की ट्रेवल हिस्‍ट्री 15 मार्च के बाद की है। 49 लोगों को अलग रखा जा रहा है, उनके स्‍वास्‍थ्‍य की मॉनीटरिंग की जा रही है। 89 में से 28 लोग वे हैं, जो निजामुद्दीन से लौटे हैं, उनकी विशेष रूप से जांच की जा रही है।

    बड़ी संख्या में संदिग्धों के पाए जाने के बाद 108 एंबुलेंस शहर की सड़कों पर दौड़ रही हैं। इन्हें देख लोगों में कौतुहल पैदा हो गया है कि आखिर क्या माजरा है?

    प्रशासन ने इन 49 लोगों को आगरा-दिल्ली हाईवे पर मधु रिसॉर्ट में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया है। डॉक्टरों की टीम परीक्षण में जुटी है। साथ ही अन्य मुस्लिम इलाकों में भी पुलिस जांच में जुटी है। माना यह जा रहा है कि रात होने तक यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

    मैनपुरी में भी मिले 10 जमाती

    मैनपुरी शहर से सटे गांव सिकंदरपुर में दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्‍लीगी जमात में अमरावती, महाराष्ट्र के 10 लोग 9 मार्च को शामिल हुए थे। वहां 12 मार्च तक रहे फिर 13 को मैनपुरी आ गए। यहां शहर स्थित शाही मस्जिद में उन्होंने 22 मार्च तक प्रवास किया। फिर 23 मार्च को शहर से सटे गांव सिकंदरपुर में आ गए। तब से इसी गांव में रह रहे थे। जमात में पांच पुरूष व पांच महिलाएं शामिल हैं। मंगलवार देर शाम पुलिस को उनकी सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव पहुंचे। टीम ने जांच की, प्राथमिक जांच में किसी मे कोरोना के लक्षणों की पुष्टि नहीं हुई। जिसके बाद सबको घर के अंदर ही रहने को कहा गया है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि सभी दस लोग 12 तक दिल्ली में रहे थे। 13 से 15 मार्च तक वहां जो जमात हुई उसमें ये शामिल नहीं थे। मामले की पूरी रिपोर्ट डीएम मैनपुरी को दे दी गई है। डीएम के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।