Lalu Prasad Yadav: मुलायम परिवार से है खास रिश्ता, तीसरी पीढ़ी के सबसे छोटे बेटे तेज प्रताप यादव से हुई राजलक्ष्मी की शादी
Lalu Yadav समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का रिश्ता दो प्रदेशों की राजनीति का रिश्ता है। लालू की बेटी राजलक्ष्मी और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के सांसद पौत्र तेज प्रताप यादव कुछ वर्ष पहले विवाह बंधन में बंधे थे।

आगरा, जागरण टीम। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी बड़ी बेटी मीसा भारती और इनके परिवार से जुड़े 17 ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह सीबीआइ ने छापेमारी की है। लालू प्रसाद यादव राजनीतिक घराने काफी बड़ा है, ये सभी जानते हैं। उत्तर प्रदेश के सैफई परिवार में लालू की बेटी राजलक्ष्मी से मुलायम परिवार के तेजप्रताप यादव से 2014 में विवाह संबंध हुए थे।
तीसरी पीढ़ी के सबसे छोटे बेटे हैं तेज प्रताप यादव
मुलायम परिवार की तीसरी पीढ़ी के सबसे छोटे और दुलारे बेटे तेज प्रताप की शादी लालू यादव की बेटी से हुई है। दोनों यादव क्षत्रपों के बीच रिश्ते की नींव गाजियाबाद के एक नेता व लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदार ने रखी। मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव सपा मुखिया मुलायम सिंह के सबसे चहेते पारिवारिक सदस्यों में हैं। यही कारण है कि मैनपुरी संसदीय सीट से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने तेज प्रताप को अपने उत्तराधिकारी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा।
सैफई के पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे हैं तेज
तेज प्रताप मुलायम के बड़े भाई स्व. रतन सिंह के पौत्र व सैफई के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. रणवीर सिंह के बेटे हैं। वैसे सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव के रिश्तों में नजदीकी अचानक नहीं आई थी। चर्चाएं ये भी हैं कि वर्ष 1997 में भी लालू अपने परिवार का रिश्ता मुलायम परिवार से जोड़ना चाहते थे, लेकिन तब किन्हीं कारणों से बात नहीं बन सकी थी।
कभी दोनों दिग्गज थे
जयप्रकाश नारायण के राजनीतिक आंदोलन की देन लालू प्रसाद यादव और चौ. चरण सिंह के शिष्य मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री रह चुके हैं। भाजपा के राम मंदिर आंदोलन दोनों ही जोरदार विरोधी थे। हालांकि लालू प्रसाद और मुलायम सिंह के राजनीतिक मतभेदों की खबरें भी आती रहीं। देवगौड़ा के नेतृत्व वाली तीसरे मोर्चे की सरकार के वक्त दोनों नेताओं का रुख भी अलग था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।