Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Events in Agra: थाई बाक्सिंग और ताइक्वांडो की प्रतियोगिताओं की होगी शुरुआत, जानिए और क्या होगा शहर में खास

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 06 Feb 2021 09:38 AM (IST)

    Events in Agra आज शनिवार है। आज शहर में तमाम आयोजन होंगे। शैक्षणिक आयोजन से लेकर राजनीतिक बैठकें हाेंगी। सपा मासिक बैठक कर तैयार करेगी रणनीति। विवि मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    जानिए आज आपके शहर आगरा में क्या होगा खास।

    आगरा, जागरण संवाददाता। शनिवार को शहर में खेलों के बड़े आयोजन होने जा रहे हैं। उप्र थाइ बाक्सिंग एसोसिएशन बमरौली कटारा स्थित कृष्ण कैंब्रिज स्कूल में चतुर्थ उप्र राज्य स्तरीय थाइ बाक्सिंग प्रतियोगिता करने जा रही है। इसका उद्घाटन सुबह 11 बजे किया जाएगा। इसमें प्रदेश के तमाम खिलाडी़ शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं सिकंदरा, पश्चिमपुरी स्थित हिलमैन पब्लिक स्कूल में तृतीय आगरा ओपन इंटर रीजनल विंटर कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप की शुरुआत होगी। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन जिला ताइक्वांडो संघ कर रहा है। इशमें सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर व सीनियर बालक एवं बालिका, फाइट व पूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता होगी। सुबह 10 बजे से खिलाड़ियों का वजन लिया जाएगा और प्रतियोगिता का उद्घाटन दोपहर साढ़े तीन बजे होगा। जबकि मुकाबले शाम चार बजे से शुरू होंगे।

    पोस्टर होगा जारी

    वहीं राउंड टेबल इंडिया वेलेंटाइन डे पर कपल बैडमिंटन लीक का आयोजन करेगा। इसके पोस्टर व टी-शर्ट का शनिवार को विमोचन किया जाएगा। संस्था धाकरान चौराहा स्थित होटल मोती पैलेस में दोपहर साढ़े 12 बजे इसे जारी करेगी।

    फिल्म का मुहूर्त

    कल्यान ग्रुप की भोजपुरी फिल्म माही का मुहूर्त रुनकता स्थित फोर्स मोटर्स पर किया जाएगा। इसका निर्देशन चंद्रा पंत कर रहे हैं, जबकि प्रोड्यूसर अरुण कुमार मिश्रा हैं। आनंद ओझा, नीता ढ़ुंगाना, प्रदीप रावत, प्रशांत ताम्रकर, संजय पांडेय और अयाज खान प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

    श्रीमद् भागवत कथा

    कैलाशपुरी, एमआइजी-19, ब्लाक वन, स्थित स्वामी गुरुमुख दास उदासीन बाबा रंगूराम धाम, प्राचीन सिंध सनातन मंदिर में शनिवार से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत होगी। इसमें व्यास पीठ से मथुरा के स्वामी नित्यानंद महाराज कथा का रसपान कराएंगे। इससे पहले कैलाशपुरी स्थित सीताराम मंदिर से कलश यात्रा सुबह 10 बजे निकाली जाएगी।

    हीरक जयंती

    दयालबाग शिक्षण संस्थान में शनिवार को हीरक जयंती स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा। सुबह साढ़े छह बजे संस्थान के दीक्षांत समारोह में होने वाले इस कार्यक्रम में मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका के इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. कल्याणमय देब क्वेस्ट फार नालेज: एक्सप्लेनिंग हाऊ सर्टेन एआइ सिस्टम वर्क्स विषय पर व्याख्यान देंगे।

    बैठक

    समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार की अध्यक्षता में फतेहाबाद, ताजनगरी स्थित सपा जिला कार्यालय पर पर सुबह 11 बजे से होगी। इसमें पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।

    युवोत्सव

    डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय युवा महोत्सव, युवोत्सव के दूसरे दिन भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सभी प्रतियोगिताएं खंदारी कैंपस में सुबह 10 बजे से संपन्न होंगी।