Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Spin The Lucky Wheel के नाम पर साइबर ठगों का नया वार, जानिए क्या कहते हैं साइबर एक्सपर्ट

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 11 Dec 2020 09:19 AM (IST)

    Cyber Crime आनलाइन शापिंग वेबसाइट का फेक पेज बनाकर कर रहे हैं खेल। आइटी एक्सपर्ट की सलाह इस तरह के लिंक पर नहीं करें क्लिक। फेक पेज और उस पर रिव्यू डा ...और पढ़ें

    Hero Image
    आनलाइन शापिंग वेबसाइट का फेक पेज बनाकर कर रहे हैं खेल।

    आगरा, जागरण संवाददाता। इंटरनेट की दुनिया जितनी बाहर से रंगीन नजर आती है, उतनी ही यह खतरों से भरी हुई भी है। आपकी एक गलती आपको मुसीबत में डाल सकती है। हैकर्स और साइबर ठग शिकार के इंतजार में घात लगाए बैठे रहते हैं और इसके लिए लालच भी देते हैं, जिससे यूजर्स उनके झांसे में आ जाते हैं। एेसे ही साइबर ठगों द्वारा आनलाइन शापिंग वेबसाइट का फेक पेज बनाकर लोगों को इनाम का लालच दिया जा रहा है। साइबर एक्सपर्ट इस लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर ठगों द्वारा लोगों को शिकार बनाने के लिए आनलाइन शापिंग वेबसाइट अमेजान के नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है। फेक पेज और उस पर रिव्यू डालकर वो बिग बिलियन डेज के नाम से लिंक वायरल कर रहे हैं। इस लिंक पर क्लिक करते ही स्पिन द लकी व्हील का पेज खुलता है। इस पेज पर लिखा है कि हम अपने सदस्यों को उपहार जीतने के लिए लकी व्हील पर एक फ्री स्पिन दे रहे हैं। एक अइपी से एक बार ही स्पिन किया जा सकता है। व्हील पर क्लिक कर जब उसे स्पिन किया जाता है, तो वो व्हील पर प्रदर्शित मोबाइल, स्मार्ट वाच, शू आदि पर रुकता है। उसके बाद बधाई का संदेश आता है और उसके नीचे बने बार के ब्ल्यू होने तक लाेगों को वाट्सएप पर लिंक को मैसेज करने को कहा जाता है। दरअसल, यह हैकर्स और साइबर ठग द्वारा अधिक से अधिक लोगों को शिकार बनाने के लिए बिछाया गया जाल है। उपहार के चक्कर में लोग फंस जाते हैं और हैकर्स उनका डाटा चुरा लेते हैं।

    आइटी एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने बताया कि इस तरह के किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करें। इस तरह के आफर आनलाइन शापिंग वेबसाइट द्वारा नहीं दिए जाते। हैकर्स इस तरह के लिंक से आपके साथ फ्राड कर सकते हैं या आपका डाटा चुरा सकते हैं।