Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी, तीन दिन बाद दौड़ेगी खजुराहो वंदे भारत, PM Modi आगरा रेल मंडल की 120 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

    Updated: Tue, 12 Mar 2024 07:40 AM (IST)

    15 मार्च से चलेगी खजुराहो वंदे भारत। उधर बिना यात्रियों के वंदे भारत का संचालन नई दिल्ली से खजुराहो के लिए किया गया। यह वंदे भारत नारंगी रंग की है। हालांकि अभी सिस्टम में इसका किराया फीड नहीं है। वंदे भारत का संचालन मंगलवार से रविवार तक होगा। वहीं एक स्टेशन-एक उत्पाद के तहत 14 स्थलों पर स्टाल भी खुलेंगे।

    Hero Image
    Vande Bharat; खजुराहो के लिए चलेगी वंदे भारत।

    जागरण संवाददाता, आगरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को आगरा रेल मंडल की 120 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम का कैंट सहित अन्य स्टेशनों में सजीव प्रसारण किया जाएगा। प्रधानमंत्री खुजराहो-नई दिल्ली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ट्रेन का संचालन 15 मार्च से सोमवार को छोड़कर बाकी छह दिन होगा। कैंट और मथुरा स्टेशन में जन औषधि केंद्र खुलेंगे। इससे यात्रियों को आसानी से दवाएं मिल सकेंगी।

    मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि शुभारंभ के मौके पर वंदे भारत का संचालन खजुराहो से नई दिल्ली के लिए होगा जबकि 15 मार्च से यह ट्रेन नई दिल्ली से खजुराहो के लिए चलेगी। इस ट्रेन का अभी तक किराया घोषित नहीं हुआ है। न ही यह सिस्टम में फीड हुआ है। 

    Read Also: Agniveer Bharti News: लिपिक वर्ग परीक्षा में एक और बदलाव, सेना की वर्दी पहनने का एक और सुनहरा मौका, ये है आखिरी तारीख

    परियोजनाओं का शिलान्यस और लोकार्पण

    • अछनेरा रेलवे स्टेशन के समीप 30 करोड़ रुपये से दो किमी लंबा बाइपास का निर्माण
    • मथुरा यार्ड की रीमाडलिंग
    • एक स्टेशन-एक उत्पाद के तहत कैंट, आगरा किला, ईदगाह, फतेहपुरसीकरी, शमसाबाद और मथुरा में स्टाल खुलेंगे।
    • ईदगाह स्टेशन में वाशिंग पिट लाइन
    • जाडोली स्टेशन का गुड्स शेड