Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: आगरा में कांवड़ियों को ऑटो ने मारी टक्कर, मारपीट में कावंड़िए सहित चार लोग घायल

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 06:03 AM (IST)

    आगरा के सदर क्षेत्र में सोरों से कांवड़ लेकर लौट रहे सैमरी गांव के कांवड़ियों को एक ऑटो ने टक्कर मार दी जिससे कांवड़ खंडित हो गई। इससे नाराज़ कांवड़ियों ने ऑटो चालक से मारपीट की जिसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। इस घटना में ऑटो चालक और कांवड़ यात्रियों समेत चार लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।

    Hero Image
    सोरों से कांवड़ लेकर लौट रहे लोगों और ऑटो चालक के बीच मारपीट।(फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता:आगरा। सदर क्षेत्र के गुम्मट इलाके में रविवार रात सोरों से कांवड़ लेकर लौट रहे सैमरी गांव के कांवड़ियों को ऑटो चालक ने टक्कर मार दी। कांवड़ खंडित होने से कांवड़िए आक्रोशित हो गए।

    दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। कांवड़िए और आटो चालक समेत चार घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए भेजा। खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

    युवकों ने ऑटो चालक के साथ की मारपीट

    रात करीब साढ़े आठ बजे सैमरी गांव के 8-10 युवक सोरों से कांवड़ लेकर लौट रहे थे। गुम्मट चौराहे के पास एक आटो कांवड़ से टकरा गया, जिससे कांवड़ खंडित हो गईं। इससे नाराज होकर युवकों ने ऑटो चालक को पकड़कर मारपीट शुरू कर दी और वाहन में तोड़फोड़ भी कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच चालक के साथी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी कांवड़ियों की जमकर पिटाई कर दी। इस झगड़े में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए।

    तीन लोगों के सिर पर गंभीर चोटें आई 

    गांव के प्रधान मुरारीलाल ने बताया कि कांवड़ के टूटने से विवाद भड़का था। झगड़े में ऑटो चालक राजकुमार और कांवड़ यात्री जितेंद्र, स्वदेश और राकेश को चोटें आई हैं। इनमें से तीन के सिर में गंभीर चोटें हैं।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मेडिकल कराया। एसीपी सदर हेमंत कुमार ने बताया कि सभी घायल सैमरी गांव के ही रहने वाले हैं और एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। फिलहाल दोनों पक्षों से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।