Agra News : धूमधाम से मनाया गया कान्हा का छठी उत्सव, भजन और सजावट ने जीता दिल
आगरा के संजय प्लेस में जन्माष्टमी और छठी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कान्हा के छठी उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय निवासी शिल्पी उपाध्याय ने कान्हा की विशेष सेवा की। 56 भोग फूल बंगला और रासलीला जैसी मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गईं। जिन्होंने सब का दिल जीत लिया।

जागरण संवाददाता, आगरा । संजय प्लेस स्थित एचआइजी फ्लैट्स में पिछले पांच वर्षों से जन्माष्टमी और छठी उत्सव का आयोजन भव्यता के साथ हो रहा है। इस बार भी गुरुवार को आयोजित कान्हा के छठी उत्सव ने सभी को भक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। स्थानीय निवासी शिल्पी उपाध्याय ने कान्हा की बेटे जैसी सेवा की। सुबह से शाम तक वह पूजन, भोजन और सजावट में जुटी रहीं।
छठी उत्सव में 56 भोग, फूल बंगला, रासलीला, महाबली हनुमान और भोले बाबा की मनमोहक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। गायिका दीक्षा शर्मा के भजनों ने माहौल को और भक्तिमय बना दिया। उन्होंने "हे कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा" और "गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो" भजन सुना ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सामुदायिक एकता का दर्शन
महेश उपाध्याय ने बताया समारोह में उपस्थित भक्तों ने भगवान कृष्ण की छठी को उत्साहपूर्वक मनाया। यह आयोजन न केवल भक्ति का प्रतीक बना, बल्कि सामुदायिक एकता को भी दर्शा गया। उत्सव हर साल भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।
मौके पर पद्मश्री डा. आरएस पारिक, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, श्रीरामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल, डा. जीपी राय, प्रदीप भाटी, हरी नारायण चतुर्वेदी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।