Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्वती नदी के तेज बहाव में कबाड़ व्यापारी गाड़ी समेत बहे, लोगों के मना करने के बावजूद पार कर रहे थे नदी

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 08:21 PM (IST)

    आगरा के सैंया में पार्वती नदी पर बने पुल को पार करते समय कबाड़ व्यापारियों से भरी एक कैंटर गाड़ी नदी में बह गई। ग्रामीणों ने पहले ही चेतावनी दी थी लेकिन व्यापारियों ने ध्यान नहीं दिया। एक व्यापारी को एसडीआरएफ ने बचा लिया है जबकि दो व्यापारी गाड़ी समेत डूब गए। उनकी तलाश जारी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

    Hero Image
    पार्वती नदी में कैंटर गाड़ी समेत डूबते मुकेश और राकेश का इंटरनेट मीडिया में प्रसारित वीडियो का स्क्रीन शाट

    संवाद सूत्र, सैंया (आगरा)। ग्रामीणाें की चेतावनी के बावजूद शुक्रवार सुबह सैंया में पुल (रपट) पार करते तीन कबाड़ व्यापारी पार्वती नदी के तेज बहाव में कैंटर गाड़ी समेत बह गए। एक ने गाड़ी में पड़े तिरपाल के सहारे कुछ दूर पर बने बालू के ढेर पर पहुंच अपनी जान बचा ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नदी किनारे खड़े शोर मचाते ग्रामीण दो व्यापारियों को अपनी आंखों के सामने डूबते बेबस देखते रहे। हादसा मनिया क्षेत्र में होने पर वहां के पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआएफ) टीम मौके पर पहुंच गई।

    बालू के टीले पर बैठे व्यापारी काे दो घंटे बाद सकुशल बाहर निकाल लिया। दोनों व्यापारियों के गाड़ी समेत नदी में डूबने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में बहुप्रसारित हो गया।

    घटना शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे की है। पार्वती नदी पर सैंया और मनिया के बीच अावागमन के लिए 10 फीट ऊंचा सीमेंट का पुल (रपट) बना है। नदी में आई बाढ़ से पानी पुल के तीन फीट उपर बह रहा है। तेज बहाव को देखते हुए तीन दिन से स्थानीय लोगों ने आवागमन बंद कर रखा है।

    ताजगंज के गोबर चौकी के रहने वाले कबाड़ व्यापारी राकेश, मुकेश, रवि एवं बमरौली कटारा के रहने वाले मुकेश कैंटर गाडी से मनिया माल लोड करने जा रहे थे।गाड़ी गोबर चौकी का मुकेश चला रहा था।

    गाड़ी चालक मुकेश का फाइल फोटो सौजन्य स्वजन

    हाईवे की जगह चारों व्यापारी लादूखेड़ा से राजस्थान जाने का रास्ता चुना। लादूखेड़ा से लगे मनिया के गांव कुसैंडा पर ग्रामीणों ने व्यापारियों को रोक लिया। तेज बहाव का हवाला देकर गाड़ी ले जाने से मना किया। बमरौली कटारा के रहने वाले मुकेश गाड़ी से उतर गए।

    चालक मुकेश और व्यापारी रवि, राकेश गाड़ी लेकर आगे बढ़ गए। नदी के बीच पुल पर पहुंचने के बाद पानी के तेज बहाव में अनियंत्रित होकर कैंटर बह गई। गाड़ी डूबती देख रवि कूद गया। गाड़ी पर पड़े तिरपाल की मदद से बहते हुए पास ही एक टापू पर पहुंच गया। पेड़ के सहारा लेकर वह टापू पर बैठा रहा।

    पार्वती नदी में डूबे कबाड़ व्यापारियों को तलाशने पहुंची एसडीआरएफ की टीम जागरण

    इधर, पुल से 100 मीटर दूर नदी में दोनों व्यापारी गाड़ी समेत दर्जनों ग्रामीणों की आंखों के सामने डूब गए।एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। एसडीआरफ ने बचाव कार्य शुरू किया, टापू पर फंसे रवि को दो घंटे बाद सकुशल किनारे पर लाया गया।

    हादसे की जानकारी होने पर परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। तहसीलदार मनिया देवेेंद्र तिवारी ने बताया कि एसडीआएएफ द्वारा गाड़ी चालक मुकेश और व्यापारी राकेश की तलाश जारी है।