Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांचवे दिन भी जारी रही जूनियर डाक्टरों की हड़ताल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 24 Dec 2021 09:09 PM (IST)

    इलाज न मिलने से मरीज हो रहे परेशान ओपीडी में रही भीड़ मरीजों को करना पड़ा इंतजार

    Hero Image
    पांचवे दिन भी जारी रही जूनियर डाक्टरों की हड़ताल

    आगरा, जागरण संवाददाता । एसएन मेडिकल कालेज में चल रही जूनियर डाक्टरों की हड़ताल शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रही। कार्यवाहक प्राचार्य की वार्ता के बाद भी जूनियर डाक्टरों ने हड़ताल खत्म नहीं की।

    शनिवार से जूनियर डाक्टर (द्वितीय वर्ष) द्वारा इमरजेंसी को छोड़कर ओपीडी, आइपीडी व अन्य सेवाओं का बहिष्कार किया जा रहा था। सोमवार को जूनियर डाक्टर (तृतीय वर्ष) भी बहिष्कार में शामिल हो गए। उन्होंने प्राचार्य को पत्र लिखकर अवगत कराया कि वे मंगलवार से ओपीडी और आइपीडी में काम नहीं करेंगे। बस इमरजेंसी सेवाएं देंगे। इसके बाद कई बार कार्यवाहक प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने जूनियर डाक्टरों से वार्ता की, लेकिन वो हड़ताल खत्म करने को राजी नहीं हुए। हालांकि गुरुवार से थर्ड ईयर के कुछ जूनियर डाक्टरों ने मरीजों का इलाज शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को ओपीडी में काफी भीड़ रही। पर्चा बनवाने के लिए लोग शारीरिक दूरी का पालन करना भूल गए। ओपीडी में सीनियर डाक्टर परामर्श दे रहे हैं, मरीजों को ओपीडी में काफी वक्त लग रहा है। अल्ट्रासाउंड शुरू तो हो गए हैं, लेकिन इलाज मिलने में अभी काफी समस्या हो रही है। ताजगंज की रवीना ने बताया कि उनके पैरों में घाव हो रहे हैं, यहां इलाज के लिए आई थीं, लेकिन डाक्टर ही नहीं हैं। खंदौली से आए विमल ने बताया कि उनके पिता के गुर्दे में पथरी है। पहले तो चार दिन अल्ट्रासाउंड ही नहीं हुआ। प्राइवेट अल्ट्रासाउंड करवाया, अब आपरेशन होना है, लेकिन डाक्टर नहीं हैं, इसलिए तिथि नहीं मिल रही है। ऐसी ही पीड़ा मौके पर मौजूद ज्यादातर मरीजों और उनके तीमारदारों ने व्यक्त की।