Move to Jagran APP

Jhulelal Jayanti 2022: आयो लाल झूलेलाल...के घोष से गूंजा शहर, ज्योतियों का हुआ विसर्जन, देखें तस्वीरें

Jhulelal Jayanti चेटीचंड पर आगरा शहर में कई स्थानों से निकाली गईं शोभायात्राएं बल्केश्वर में सिंधु नगरी महोत्सव का आयोजन हुआ। यमुना की धारा में बहराणा साहब ज्योतियों का विसर्जन किया गया। दाल पकवान मीठे चावल छोले व मिल्क रोज का वितरण राहगीरों को किया गया।

By Abhishek SaxenaEdited By: Published: Sat, 02 Apr 2022 10:02 PM (IST)Updated: Sat, 02 Apr 2022 10:02 PM (IST)
झूलेलाल जयंती पर आगरा में शोभायात्रा निकाली गई।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना काल की पाबंदियां हटने के बाद शहर शनिवार को चेटीचंड पर शहर झूलेलाल जयंती के रंग में रंगा नजर आया। श्रद्धा और आस्था के साथ शहर भर में शोभायात्राएं निकाली गईं। भगवान झूलेलाल के मंदिरों में सुबह से पूजन, हवन, कीर्तन हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। आयो लाल झूलेलाल... के घोष से शहर गूंज उठा। 

loksabha election banner

बहराणा साहब की पवित्र ज्योति के साथ निकली शोभायात्रा

जय झूलेलाल सिंधी पंचायत समिति व जयपुर हाउस सिंधी युवा सभा ने जयपुर हाउस स्थित झूलेलाल मंदिर से शोभायात्रा निकाली। बहराणा साहब की पवित्र ज्योति, बैंड-बाजों व ढोल-नगाड़ों संग निकाली गई शोभायात्रा में भगवान शिव, मां दुर्गा, त्रिदेव समेत 11 झांकियां शामिल रहीं। इसका शुभारंभ समिति के अध्यक्ष जीवतराम करीरा व महामंत्री शोभाराम पुरसनानी ने भगवान झूलेलाल की आरती उतारकर व हरी झंडी दिखाकर किया। आर्य समाज मंदिर, एडीए आफिस, अहिंसा पार्क, प्रभु नगर, बुर्जीवाला मंदिर होते हुए शोभायात्रा मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। मंदिर में सुबह से ही भजन-कीर्तन हुआ। फूलबंगला व झांकियां सजाई गईं। सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। गागनदास रामानी, जयराम होतचंदानी, हीरालाल त्रिलोकानी, सुरेश शीतलानी, रमेश बालानी, टीकमदास धनवानी, राजकुमार पुरसनानी, नरेन्द्र पुरसनानी, प्रकाश थावानी, जीतू तुलसमानी, ठाकुर आवतानी, कन्हैयालाल चंदवानी मौजूद रहे।

गूंजा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

सिंधी युवा मंच व पूज्य सिंधी जनरल पंचायत शाहगंज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में श्रद्धा और भक्ति के साथ सामाजिक उत्थान का संकल्प नजर आया। भगवान गणेश, मां दुर्गा, साईं लीलाशाह, बाबा ठाकुरनाथ, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देती झांकियां शोभायात्रा में शामिल रहीं। बैंड-बाजों, ढोल-नगाड़ों संग भगवान झूलेलाल व साईं लीलाशाह के भजनों पर श्रद्धालु झूमते हुए चल रहे थे। रुई की मंडी, शाहगंज बाजार, संगीता टाकीज रोड, भोगीपुरा, जोगीपाड़ा होते हुए वापस रुई की मंडी चौराहा पहुंचकर शोभायात्रा संपन्न हुई। सिंधी युवा मंच के अध्यक्ष कन्हैया सोनी, पूज्य सिंधी जनरल पंचायत शाहगंज के अध्यक्ष जयप्रकाश धर्माणी, संरक्षक हेमंत भोजवानी, प्रीति उपाध्याय, गिरधारीलाल भगत्यानी, श्याम भोजवानी, पं. भूपेंद्र शर्मा, चिम्मन पेरवानी, उमेश पेरवानी, नरेश लखवानी, सुनील करमचंदानी मौजूद रहे।

काला महल में गुरु ग्रंथ साहब को कराया भ्रमण

हिंदू जल सेवा समिति, काला महल ने सिंधी धर्मशाला में तीन दिवसीय पाठ के समापन पर गुरु ग्रंथ साहिब काे ढोल-नगाड़ों संग क्षेत्र में भ्रमण कराया। शाम को शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें शेरों वाली माता, राधा-कृष्ण की झांकी व पवित्र ज्योति शामिल रही। गुदड़ी मंसूर खां, काला महल, पीपल मंडी, दरेसी नंबर दो होते हुए हाथीघाट पहुंचकर शोभायात्रा संपन्न हुई। संरक्षक सूर्यप्रकाश, सुन्दरलाल हरजानी, बंटी महाराज, डा. वेद प्रकाश, रामचंद्र छाबड़िया, प्रदीप बनवारी, मुकेश वाधवानी, ईश्वर दास दासवानी, तरुण हरजानी मौजूद रहे।

सिंधु नगरी में हुआ ज्योतियों का विसर्जन

राष्ट्रीय सिंधी महासंघ द्वारा बल्केश्वर में सिंधु नगरी महोत्सव का आयोजन किया गया। भक्ति संगीत की गूंज के बीच भगवान झूलेलाल व साईं लीलाशाह का दरबार सजा। मोहल्ला पंचायतों, मेला कमेटियों, टूंडला व फिरोजाबाद से आईं बहराणा साहब की ज्योतियों का विसर्जन विधि-विधान से महंत बंटी महाराज ने यमुना में कराया। बैंड-बाजों व शहनाई के साथ डांडिया खेलते हुए श्रद्धालु सिंधु नगरी पहुंचे। यहां सिंधी भक्ति संगीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के अध्यक्ष महेश सोनी, सचिव मनोहरलाल हंस ने किया। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी का अभिनंदन किया गया। नंदू आसवानी, गिरधारीलाल करमचंदानी, रामचंद्र हसानी, खेमचंद तेजानी, राजू खेमानी, जितेंद्र काशीवाल, कमल जुम्मानी, महेंद्र सिंघानी, नंदी महाजन आदि मौजूद रहे।

सिंधु रत्न पुरस्कार से किया सम्मान

सिंधु रत्न पुरस्कार से स्व. पूरनचंद काशीवाल को सम्मानित किया गया। वह गरीब बच्चों की शिक्षा व उपचार को काम करते थे। उनके परिजनों ने पुरस्कार ग्रहण किया। थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को निर्बाध रक्त उपलब्ध करने वाली मानव सेवा चेरिटेबल सोसायटी के आेमप्रकाश चौधरी को सम्मानित किया गया।

शंकर ग्रीन में खेला डांडिया

शंकर ग्रीन हाइट्स परिवार ने डीजे पर डांडिया खेला। पं. मुरलीधर महाराज ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कराई। तीरथदास भावनानी, सीतलदास टिलवानी, श्याम भोजवानी, खेमचंद वरजानी, जगदीश मुरजानी, शालिनी भावनानी, कांता टिलवानी, वर्षा वनजानी, चांदनी, मीना, वान्या मौजूद रहीं।

जयंती से आती है जागृति

सिंधी शक्ति संगठन द्वारा खेरिया मोड़ चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम का केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जो जाति, धर्म, वर्ग, पुरखों का सम्मान नहीं करते, वह कभी आगे नहीं बढ़ पाते हैं। जयंती से ही जागृति आती है। जागृति से ही सोच बदलती है। सुशील नोतनानी मौजूद रहे। प्रसाद व शर्बत वितरित किया गया।

यहां भी रही धूम

शास्त्रीपुरम, ताजगंज, बल्केश्वर, शहीद नगर स्थित झूलेलाल मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। ताजगंज में घनश्याम दास देवनानी, विजय मोटवानी, शंकरलाल आसवानी, हरीकिशन आडवाणी, राजा जेठवानी, अशोक मोटवानी, मनोज बसरानी, मेघराज दियालानी मौजूद रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.