Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Advanced Response Sheet: जेईई एडवांस की रिस्पांस शीट जारी, इस तारीख को रिलीज होगी Answer Key

    Updated: Fri, 23 May 2025 12:46 PM (IST)

    आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस 2025 की रिस्पांस शीट जारी कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं और अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। 26 मई को उत्तर कुंजी जारी होगी जिसके बाद आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं। परिणाम 2 जून को घोषित किया जाएगा। यह रिस्पांस शीट अभ्यर्थियों को अपनी गलतियों को समझने में मदद करेगी।

    Hero Image
    JEE Advanced Response Sheet: जेईई एडवांस की रिस्पांस शीट जारी,

    जागरण संवाददाता, आगरा। JEE Advanced Response Sheet: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) कानपुर ने गुरुवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस 2025 की रिस्पांस शीट जारी कर दी है, जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं।

    इसके साथ ही वह अपने द्वारा दिए गए उत्तरों की समीक्षा करके 26 मई को जारी होने वाली आधिकारिक उत्तर कुंजी से मिलान कर अपने संभावित अंकों का अनुमान लगा सकते हैं।

    जेईई ए़डवांस 18 मई को संपन्न हुई थी। आगरा के पांच केंद्रों पर हुई परीक्षा में करीब 2500 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण खबर है।

    अभ्यर्थी रोहित वर्मा ने बताया कि इस रिस्पांस शीट देखकर मैं अपने उत्तरों को दोबारा से जांच पाऊंगा। गणित के कुछ प्रश्नों ने उलझाया था, इस शीट से स्कोर का अंदाजा लगाना आसान होगा।

    दीक्षालय के डा. अंबरीश अग्रवाल ने बताया कि जेईई एडवांस की रिस्पांस शीट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर के साथ लाग इन करना होगा।

    आइआइटी कानपुर 26 मई को प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी करेगा, जिसके बाद अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां दर्ज करा पाएंगे। अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम दो जून को घोषित होंगे।

    मोशन अकादमी के डा. अरुण शर्मा का कहना है कि यह रिस्पांस शीट बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह अभ्यर्थियों को उनकी गलतियों को समझने और काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उन्हें मानसिक रूप से तैयार होने में सहायता करेगी।

    आगरा के कई अभ्यर्थी इस बार भी अच्छा करेंगे यह उम्मीद है। बता दें कि जेईई एडवांस 2025 में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को आइआइटी और अन्य प्रमुख प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश का अवसर मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner