Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अप्रैल को निकलेगी जय झूलेलाल शोभायात्रा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 28 Mar 2022 07:39 PM (IST)

    तीन दर्जन झांकियों के साथ कई बैंड रहेंगे शामिल तैयारियों को दिया जा रहा है अंतिम रूप

    Hero Image
    एक अप्रैल को निकलेगी जय झूलेलाल शोभायात्रा

    आगरा, जागरण संवाददाता। एक अप्रैल को झूलेलाल जयंती की तैयारियों में सिधी समाज जुटा हुआ है। भगवान झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा एक अप्रैल को निकाली जाएगी। इसमें तीन दर्जन झांकियों के साथ कई बैंड शामिल रहेंगे। हाथीघाट पर बहराणा ज्योतियों को विसर्जित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिधी सेंट्रल पंचायत और जय झूलेलाल मेला कमेटी की बैठक सोमवार को होटल लाल्स-इन, दरेसी में हुई। इसमें दो दर्जन से अधिक मोहल्ला पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। शोभायात्रा में करीब तीन दर्जन झांकियां मोहल्ला पंचायतों द्वारा निकाली जाएंगी। घटिया से संयुक्त शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में 10 बैंड व आठ डीजे शामिल रहेंगे। एटा व मथुरा से आई हरे रामा-हरे कृष्णा की मंडली लाइव शो करेगी। शोभायात्रा में ऊंट व घोड़ों के साथ वीर हेमू कालानी, हिग्लाज माता, मन:कामेश्वर नाथ का फूलों का डोला और बांके बिहारी की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। भगवान झूलेलाल की प्रतिमा बग्गी पर सवार रहेगी। पंजाब के मशहूर बैग पाइपर बैंड को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में मुख्य संरक्षक जीवतराम करीरा, गागनदास रामानी, सिधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी, मेला कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी, रोचीराम नागरानी, नंदलाल आयलानी, परमानंद आतवानी, मेघराज दियालानी, जयरामदास होतचंदानी, अशोक कोडवानी, सुशील नोतनानी आदि मौजूद रहे। झूलेलाल मेले के लिए सौंपी जिम्मेदारी

    आगरा, जागरण संवाददाता। जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति आगरा महानगर द्वारा भगवान झूलेलाल की जयंती के अवसर पर तीन व चार अप्रैल को मेले का आयोजन कोठी मीना बाजार मैदान में किया जा रहा है। आयोजन समिति ने सोमवार को कोठी मीना बाजार मैदान में चल रही तैयारियों का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। हेमंत भोजवानी, सुनील करमचंदानी, गिरधारीलाल भक्तयानी, सूर्यप्रकाश मदनानी, श्याम भोजवानी, जितेंद्र त्रिलोकानी, भोजराज लालवानी, प्रकाश केसवानी, उमेश पेरवानी, जेपी धर्माणी आदि मौजूद रहे। (वि.)