Agra News: ताजमहल की सीढ़ियों से फिसलकर इटली का पर्यटक घायल, मुख्य मकबरे से उतरते वक्त हुआ हादसा
Agra News In Hindi ताजमहल की सीढ़ियों से फिसला इटली का पर्यटक। पर्यटक का एक्सरे कराया गया जिसमें उसके गम्भीर चोट नहीं होने की पुष्टि हुई। सीढ़ियों पर घिसटने की वजह से पर्यटक का कंधा व पीठ छिल गई थी। प्राथमिक उपचार के बाद पर्यटक अपने साथियों के साथ जयपुर रवाना हो गया। फतेहपुर सीकरी में एक पर्यटक की सीढ़ियों से गिरने से मौत हुई थी।

जागरण संवाददाता, आगरा। ताजमहल में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। मुख्य मकबरा देखने के बाद सीढ़ियों से उतर रहा इटली का पर्यटक फिसलकर गिर पड़ा। घिसटते हुए पर्यटक नीचे आया, जिससे उसका कंधा व पीठ छिल गई। पर्यटन पुलिस ने पर्यटक को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पर्यटक जयपुर के लिए रवाना हो गया।
मुख्य मकबरा की सीढ़ियों से उतरते हुआ हादसा
इटली के डेनिलो गुएरी शनिवार सुबह ताजमहल देखने आए थे। मुख्य मकबरा देखने के बाद वह सीढ़ियां उतरकर नीचे आ रहे थे। सीढ़ियों पर पैर फिसलने से वह गिर पड़े। सीढ़ियों पर वह घिसटते हुए नीचे आए। पर्यटक के गिरने से स्मारक में अफरातफरी मच गई।
ये भी पढ़ेंः Agra News: मैं सीता हरण नहीं होने दूंगा; नशे में टल्ली सिपाही पहुंचा रामलीला मंच पर, उत्पाद मचाने में निलंबित
पर्यटन पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कर्मचारी पर्यटक को स्मारक से बाहर लेकर आए। पूर्वी गेट पर खड़ी रहने वाली एम्बुलेंस से पर्यटक को पर्यटन पुलिस ने अस्पताल भिजवाया।
ये भी पढ़ेंः Asian Games 2023: गोल्ड मेडल जीतकर लौटीं मेरठ की अन्नु रानी का जोरदार स्वागत, ट्रैक्टर से पहुंचे गांव वाले
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।