Iron Price: निर्यात शुल्क हटाने के बाद लोहे के दाम पर उतार−चढ़ाव का दौर, आगरा में अब ये है भाव
Iron Price छह दिन में पांच रुपये बढ़े फिर तीन रुपये घटे लोहे के दाम। निर्यात शुल्क हटाने के बाद आया परिर्वतन अभी भी अस्थिर है बाजार। मकान बनवा रहे लोगाें के लिए मुश्किल है बड़ी। हर आर्डर पर आ रहा है बदला हुआ दाम।

आगरा, जागरण संवाददाता। लोहे के निर्यात पर शुल्क को हटाने के कारण स्थानीय बाजार में बड़ी उथल-पुथल हो गई है। केंद्र सरकार के निर्णय के तुरंत बाद ही स्थानीय बाजार में लोहे का दाम पांच रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गया। इससे लोहा व्यापारियों में बड़ा असंतोष था। मूल्यों में और इजाफा न हो इसलिए खरीद में तेजी हुई, लेकिन छह दिन बाद ही तीन रुपये प्रति किलोग्राम घट गए। फिलाहल दो रुपये प्रति किलोग्राम लोहे के दामों में उछाल है, लेकिन बाजार अभी भी अस्थिर बना हुआ है। वहीं आर्डर कर चुके व्यावसायी कराह रहे हैं, तो भवन निर्माण करा रहे लोगों के ऊपर भार बढ़ गया है। सरिया के दाम अब 58 से 65 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं।
ये भी पढ़ेंः दयालबाग की हवा सबसे अच्छी, संजय प्लेस का हाल खराब, देखिए आगरा में इलाकेवार एक्यूआइ
लोहे निर्यात पर शुल्क था, जिसका बड़ी कंपनियां लंबे समय से विरोध कर रही थीं। सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए शुल्क हटाने का निर्णय लिया है, लेकिन इसका लाभ सट्टा माफिया उठा रहे हैं। उन्हाेंने बाजार को अस्थिर कर दिया है। लोहा व्यावसायी राजेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सरकार ने निर्णय लिया था, जिसके बाद शनिवार से दामों में पांच रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा कर दिया गया। इससे सरिया के दाम 61 से 68 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए थे। बाजार में मांग अधिक नहीं थी और दाम बढ़ने पर और घटी तो दामों को तीन रुपये प्रति किलोग्राम घटा दिया गया। अभी भी दामों को लेकर असमंजस बना हुआ है।
भवन निर्माण सामग्री में पहले भी आया था उछाल
बिल्डिंग मैटेरियल के दामों में मार्च 2022 में जबरदस्त उछाल आई थी, जिसके तीन महीने बाद दामों में गिरावट आई थी। मार्च में 430 रुपये प्रति बोरी बिक रहे सीमेंट के दाम घटते हुए जून में 380 रुपये पहुंच गए थे। फिलहाल ये दाम 340 रुपये प्रति बोरी तक हैं। वहीं सरिया के दाम 85 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए थे। जून में 20 रुपये प्रति किलोग्राम घट गए थे। अन्य भवन निर्माण सामग्री के दाम फिलहाल स्थिर बने हुए हैं। भवन निर्माण सामग्री विक्रेताओं ने बताया कि 1450-1550 रुपये प्रति वर्ग फुट वाले निर्माण की लागत 1250-1350 रुपये प्रति वर्ग फुट आ रही है।
ये है भवन निर्माण सामग्री के दाम
सरिया 58 से 65 रुपये प्रति किलोग्राम
सीमेंट 340 रुपये प्रति बोरी
ईंट 6 रुपये प्रति ईंट
चंबल सेंड(मोटे दाने वाली), 62 से 65 रुपये प्रति घनफुट
गिट्टी 38 से 48 रुपये प्रति घनफुट
ये है आंकड़ा
एक हजार टन प्रतिदिन है लोहे की खपत
200 से 250 हैं लोहा व्यावसायी
लोहे के दाम निर्यात शुल्क हटने के तुरंत बाद पांच रुपये बढ़ा दिए गए। तेजी देख व्यावसायियों ने खरीद की और छह दिन के अंदर तीन रुपये घटा दिए गए। इससे बड़ा नुकसान हुआ है। सट्टे बाजों द्वारा बाजार में कृतिम अस्थिरता बनाई जा रही है।
मुकेश अग्रवाल, अध्यक्ष, आगरा लोहा व्यापार एसोसिएशन
लोहे के भाव अस्थिर बने हुए हैं। पांच रुपये अचानक बढ़ते हैं और फिर बाजार में मांग कम होने पर तीन रुपये घट जाते है। इसके बाद भी दो रुपये दाम बढ़े हुए हैं। खरीद करने वालों व्यावसायियों को नुकसान है तो ग्राहकों पर भी भार बढ़ा है।
विपुल जैन, जय हनुमान स्टील, बोदला-बिचपुरी रोड
मानसून में घर निर्माण कार्य को लंबित कर दिया था। पुन: विचार कर रहे थे, लेकिन सरिया के दामों में उछाल आ गया है। अब घर बनाना महंगा पड़ेगा।
विवेक, सिकंदरा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।