Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2022: आइपीएल के लिए क्रिकेटर्स की नीलामी, रहेगी दीपक और राहुल चाहर पर नजर

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 12 Feb 2022 10:28 AM (IST)

    चेन्नई सुपरकिंग्स ने दीपक चाहर और मुंबई इंडियंस ने राहुल चाहर को कर दिया था रिलीज। फ्रेंचाइजियाें के बीच दोनों को अपनी-अपनी टीम में लेने को दिखेगी होड़। पिछली सीरीज में रहा है दोनों का दमदार प्रदर्शन। राहुल चाहर आइपीएल के 41 मैचों में 43 विकेट ले चुके हैं।

    Hero Image
    आइपीएल 2022 के लिए दीपक और राहुल चाहर की बोली अच्‍छी लग सकती है।

    आगरा, जागरण संवाददाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के लिए खिलाड़ियों की दो दिवसीय नीलामी की शुरुआत शनिवार को होगी। नीलामी में ताजनगरी की निगाहें चाहर बंधु दीपक और राहुल पर रहेंगी। दोनों के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अपनी-अपनी टीम में लेने को फ्रेंचाइजियों के बीच होड़ देखने को मिल सकती है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि दोनों की पुरानी टीमें उन्हें पुन: अपनी टीम में लेने में सफल रहती हैं या फिर उन्हें नई टीम का साथ मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपक चाहर को चेन्नई सुपरकिंग्स और राहुल चाहर को मुंबई इंडियंस ने आइपीएल के इस सीजन के लिए रिटेन न कर रिलीज कर दिया था। दोनों के अब तक के प्रदर्शन के आधार पर उन पर टीमों द्वारा बड़ी रकम खर्च किए जाने की उम्मीद है। दीपक गुरुवार को भारतीय टीम के साथ अहमदाबाद में थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उन्हें खेलने का मौका भी मिला। वहीं, राहुल चाहर इन दिनों नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए), बेंगलुरू में हैं। दीपक और राहुल चाहर के कोच (दीपक के पिता व राहुल के ताऊ) लोकेंद्र सिंह चाहर ने बताया कि दीपक ने बल्लेबाजी पर जो मेहनत की है, वो अब उसके परफोर्मेंस में नजर आ रही है। उसने सात-आठ नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए स्वयं को आलराउंडर के रूप में साबित किया है। इससे पूर्व उसे नौ-10 नंबर पर खेलने की वजह से अपनी प्रतिभा को दिखाने का पर्याप्त अवसर नहीं मिल पाता था। दीपक और राहुल को अपनी-अपनी टीमों में लेने के लिए टीमों के बीच होड़ दिखने को मिल सकती है।

    2018 में चेन्नई से जुड़े दीपक

    दीपक ने वर्ष 2016 व 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजिएंट्स की ओर से आइपीएल खेला। जनवरी, 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। वर्ष 2021 में दुबई में हुए आइपीएल की विजेता चेन्नई की टीम के वह अहम सदस्य रहे। आइपीएल में 63 मैचों में वह 59 विकेट ले चुके हैं।

    2018 में मुंबई से जुड़े राहुल

    राहुल को वर्ष 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजिएंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। वर्ष 2018 में वह मुंबई की टीम से जुड़े। लेग स्पिर राहुल ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। राहुल चाहर आइपीएल के 41 मैचों में 43 विकेट ले चुके हैं।