Taj Mahal Free: मुफ्त में देखना है ताजमहल, आगरा किला या फतेहपुर सीकरी; बनाइये इस दिन का प्रोग्राम
आगरा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ताजमहल सहित सभी स्मारकों में प्रवेश निशुल्क करने का निर्णय लिया है। भारतीय और विदेशी पर्यटक बिना किसी शुल्क के स्मारकों का भ्रमण कर सकेंगे। हालांकि ताजमहल के मुख्य मकबरे पर जाने के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लगेगा। योग दिवस पर स्मारकों को मुफ्त प्रवेश पर्यटकों को आकर्षित करेगा।

जागरण संवाददाता, आगरा। योग दिवस पर ताजमहल समेत सभी स्मारक फ्री हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने योग दिवस पर ताजमहल समेत सभी स्मारकों में प्रवेश फ्री रखने का निर्णय लिया है। भारतीय व विदेशी पर्यटकों को स्मारकों में फ्री प्रवेश दिया जाएगा। ताजमहल में मुख्य मकबरे पर 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लागू रहेगा।
तीन दिन उर्स पर फ्री रहता है ताजमहल
मुगल सम्राट शाहजहां के उर्स के अवसर पर ताजमहल तीन दिनों के लिए फ्री रहता है। पर्यटकों को यह छूट हर साल दी जाती है। ताजमहल सूर्योदय से सूर्यास्त तक खुलता है। ताजमहल की साधारण टिकट 50 रुपये है, जो तीन घंटे के लिए मान्य है। उर्स के दौरान यह साल का एकमात्र ऐसा वक्त है जब सैलानियों को शाहजहां और उनकी पत्नी मुमताज की असली कब्रों को देखने के लिए तहखाने में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है।
महिला दिवस पर भी फ्री एंट्री
ताजमहल पर महिला दिवस पर भी फ्री एंट्री रहती है। वहीं उर्स के तीन दिनों के अलावा ताज महल की एंट्री हर साल विश्व पर्यटन दिवस पर भी फ्री होती है। आपको बता दें कि विश्व पर्यटन दिवस हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है।
इस तरह करें ताजमहल के दीदार को ऑनलाइन टिकट बुक
- ताजमहल के दीदार के लिए टिकट बुक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – asi.payumoney.com या www.asiagracircle.in ‘City‘ कॉलम के तहत सिटी आगरा पर क्लिक करें
- उसके बगल में स्थित ‘स्मारक/Monuments‘ कॉलम के अंतर्गत ताजमहल का चयन करें
- ताजमहल का चयन करें यदि आप केवल ताजमहल के दर्शन करना चाहते हैं, अन्यथा, मकबरे के साथ ताजमहल पर क्लिक करें
- टिकट बुकिंग में आगे बढ़ने के लिए दिनांक और समय का चयन करें और तीर पर क्लिक करें
- उसके बाद राष्ट्रीयता और टिकटों की संख्या चुनें, जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
- उसके बाद अपनी ईमेल आईडी, नाम और ID select करें दर्ज करें और Proceed to pay पर क्लिक करें
- सफलतापूर्वक टिकट बुक करने के लिए भुगतान करने के लिए भुगतान मोड चुनें- पेमेंट हो जाने के बाद आप आपना टिकट प्रिंट कर सकते हैं
- ध्यान रहे कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिर्फ एक हफ्ते किया जा सकता है। प्रत्येक शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।