Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: बर्डफ्लू के साथ मच्छर और कुत्ते, चूहे के मल मूत्र से फैलने वाली बीमारियों के लिए अलर्ट

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 08:14 AM (IST)

    आगरा में डेंगू मलेरिया और अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए डीएम ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। गांवों में सफाई जल भराव खत्म करने और एंटी लार्वा का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने और अस्पतालों में मुफ्त जांच और इलाज की व्यवस्था की गई है।

    Hero Image
    Agra News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। मच्छर से डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनियां के साथ ही कुत्ते, चूहे के मल मूत्र से स्क्रबटाइफस, लेप्टोस्पाइरा के संक्रमण फैलने की रोकथाम के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही बर्डफ्लू फैलने की आशंका पर अलर्ट जारी किया गया है। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीमारियों की रोकथाम के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामों में साफ-सफाई, झाडियों की कटाई, जल भराव को समाप्त करने व एंटी लार्वा का छिड़काव, दवा का छिडकाव और फागिंग कराने के निर्देश दिए हैं।

    बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को जनपद के समस्त विद्यालयों में छात्र एवं छात्राओं को प्रतिदिन मलेरिया, डेंगू और चिकिनगुनियां से बचाव की जानकारी देने के लिए कहा गया है। विद्यालयों के परिसर में साफ-सफाई एवं अनावश्यक पानी न एकत्रित होने देने हेतु निर्देशित किया।

    साफ सफाई और एंटी लार्वा का छिड़काव करने के निर्देश

    जिला कृषि अधिकारी को ग्रामों में स्कबटाइफस एवं लैप्टोस्पाइरोसिस रोगों से बचाव के लिए कहा गया है। 

    ये हैं लक्षण

    वायरल संक्रमण- गले में खराश, सर्दी- जुकाम और बुखार

    मलेरिया - एक दिन छोड़कर बुखार आना, बच्चों में ठंड लगकर तेज बुखार आना, हीमोग्लोबिन कम होना

    डेंगू- तेज बुखार, शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना, आंखों के आस पास दर्द होना

    टाइफाइड- पहले हल्का बुखार, चार से पांच दिन बात तेज बुखार, पेट दर्द, शरीर पर चकत्ते, मांसपेशियों में दर्द

    जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाली बीमारी, लक्षण

    स्क्रब टाइफस - बुखार, शरीर पर दाने और धब्बे, घाव, खेतों में पाए जाने वाले लार्वा माइट्स के काटने से फैलता है

    लेप्टोस्पाइरा - बुखार, सिर दर्द, आंखों में संक्रमण, स्वीमिंग पूल में जानवरों के मूत्र से बीमारी फैलती है

    ब्रूसिलोसिस बुखार, जोड़ों में दर्द, पसीना, संक्रमित जानवरों के छूने, उनके दूध और बने उत्पाद का सेवन करने से

    टोक्सोप्लामोसिस- बुखार, आंखों में दर्द संक्रमित बिल्ली के मल से

    घबराएं नहीं, ये करें

    • मच्छरों से बचाव करें
    • घर के अंदर कूलर, फ्रिज की ट्रे, गमले में पानी ना भरा रहने दें
    • दूषित खाद्य पदार्थ और पानी का सेवन ना करें
    • तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें
    • सरकारी अस्पतालों में निश्शुल्क जांच और इलाज की व्यवस्था की गई है

    सीएमओ डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि डेंगू, मलेरिया की जांच और इलाज की निश्शुल्क व्यवस्था सरकारी अस्पतालों में की गई है।