Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहज यकीन नहीं कर पाएंगे आप, बंदर ने मां की गोद से अबोध को छीन मार डाला

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 12 Nov 2018 11:45 PM (IST)

    रुनकता में दर्दनाक घटना, 14 दिन के बच्चे को दूध पिला रही थी मां। बंदर ने छीनकर चेहरे को दांतों से काट डाला, शव गली में फेंका।

    सहज यकीन नहीं कर पाएंगे आप, बंदर ने मां की गोद से अबोध को छीन मार डाला

    आगरा, [जासं]: बंदरों के आतंक के बीच ऐसी ह्रदय विदारक घटना हो गई, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। रुनकता में सोमवार को 14 दिन के अबोध शिशु को बंदर ने मां की गोद से छीनकर मार डाला। बच्चे को दूध पिला रही मां से छीनने के बाद बंदर ने उसका चेहरा दांतों से काटकर उसे गली में ले जाकर फेंक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुनकता निवासी योगेश की पत्नी नेहा सोमवार देर शाम आठ बजे अपने दो सप्ताह के पुत्र को कमरे में दूध पिला रही थीं। घर का मुख्य गेट और दरवाजा खुला हुआ था। इसी दौरान एक बंदर कमरे के अंदर आ गया। नेहा की गोद में झपट्टा मारकर अबोध सनी को छीन लिया। बंदर के अचानक हमले से वह दहशत में आ गईं। कुछ समझ पातीं, तब तक बंदर ने बच्चे को जमीन पर पटक कर उसका चेहरा दांतों से काटकर लहूलुहान कर दिया।

    नेहा की चीख-पुकार सुनकर दूसरे कमरे में मौजूद परिवार के वहां पहुंचे तो दृश्य देख होश उड़ गए। लोगों को देख बंदर बच्चे को लेकर भाग गया। परिवार और बस्ती के लोगों ने डंडे लेकर शोर मचा उसका पीछा किया तो वह बच्चे को गली में फेंक गया। परिजन उसे सिकंदरा हाईवे स्थित एक अस्पताल में लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अबोध की मौत की खबर घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। मां नेहा बेहोश गई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस पहुंच गई। परिजन बच्चे का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हुए।