Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: विंटर वेकेशन में घूमने का है प्लान तो जल्द करवाएं टिकट बुक, मथुरा में रीमॉडलिंग के चलते रद हैं 243 गाड़ियां

    By amit dixitEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 01:00 PM (IST)

    Agra News Train Ticket ट्रेनों की संख्या कम होने के चलते यात्रियों को रही परेशानी। गोवा एक्सप्रेस हो या फिर श्रीधाम छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कर्नाटक व मालवा एक्सप्रेस। इन ट्रेनों के स्लीपर और एसी कोच में अभी से लंबी वेटिंग चल रही है। आने वाले दिनों में यह और भी बढ़ जाएगी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि लखनऊ और भोपाल सहित कई अन्य ट्रेनों को रद किया गया है।

    Hero Image
    Agra News: मथुरा यार्ड की रीमाडलिंग के चलते रद हैं 243 ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, आगरा। इस साल सर्दी की छुट्टी में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो देर न करें। समय पर संबंधित ट्रेन में सीट की बुकिंग करा लें क्योंकि लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में सीट को लेकर मारामारी चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 दिसंबर के बाद यह समस्या और भी बढ़ जाएगी। वहीं कोहरे के चलते रेलवे द्वारा न तो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। कोच बढ़ने के आसार भी कम हैं।

    243 ट्रेनों को रद किया गया है

    मथुरा यार्ड की रीमाडलिंग के चलते हाल ही में 243 ट्रेनों को रद किया गया है जबकि 50 ट्रेनों के फेरे और रूट में आंशिक बदलाव किया गया है। दिल्ली-आगरा-झांसी रेल मंडल से इतनी अधिक ट्रेनें हटने से यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

    मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि जिन रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सहूलियत के लिए ठोस कदम उठाया जा रहा है।

    ये भी पढें Saharanpur News: नए सर्किल रेट लागू होने से बढ़े जमीन के दाम, यहां देखें प्रशासन द्वारा जारी की अपने जिले की सूची

    दो से तीन घंटे तक लेट रहीं ट्रेनें

    कोहरे की मार के चलते सोमवार को दो से तीन घंटे तक ट्रेनें लेट रहीं। कैंट और आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन में यात्रियों की भीड़ रही। कई ट्रेनों के स्लीपर कोच के दरवाजे के पास बैठकर लोग सफर कर रहे थे। एपी एक्सप्रेस में सीट को लेकर विवाद भी हुआ। अन्य यात्रियों ने किसी तरीके से स्थिति को संभाला।

    Muzaffarnagar News: खतौली चेयरमैन हाजी शाहनवाज जाति प्रमाणपत्र के मामले दोषी; अधिकार सीज, एसडीएम को बनाया प्रशासक

    90 प्रतिशत फुल चल रही बेंगलुरु और अहमदाबाद फ्लाइट

    खेरिया एयरपोर्ट से वर्तमान में छह फ्लाइट का चल रही हैं। इसमें लखनऊ, जयपुर और अहमदाबाद फ्लाइट हर दिन हैं। बाकी अन्य तीन से चार दिन चलती हैं। इंडिगो कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरु और अहमदाबाद फ्लाइट 90 प्रतिशत फुल चल रही हैं। जयपुर और मुंबई में 75 फीसद फुल हैं जबकि भोपाल फ्लाइट में 65 फीसद है।

    उदयपुर सिटी-कामख्या सहित 18 ट्रेनें रद

    लखनऊ रेल मंडल के बराबंकी स्टेशन की यार्ड रीमाडलिंग का कार्य 13 से 29 दिसंबर तक होगा। उदयपुर सिटी-कामख्या एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इसमें छपरा-मथुरा जंक्शन, गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज एक्सप्रेस प्रमुख रूप से शामिल हैं। दो ट्रेनों को आंशिक रद किया गया है।