उत्तर भारत में कोहरे की मार, एपी और पटना-कोटा एक्सप्रेस सबसे अधिक रहीं लेट; स्टेशन पर यात्री करते रहे इंतजार
आगरा में कोहरे के कारण ट्रेनों की गति धीमी हो गई है। एपी एक्सप्रेस और पटना-कोटा एक्सप्रेस जैसी 15 ट्रेनें दो घंटे से अधिक देरी से पहुंचीं, जिससे यात्र ...और पढ़ें

Indian Railway News: कोहरे के चलते ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं।
जासं, आगरा। कोहरे का प्रकोप मंगलवार को भी रहा। इससे ट्रेनों की गति धीमी हो गई। दो घंटे से अधिक 15 ट्रेनें देरी से आगरा पहुंची। सबसे अधिक एपी एक्सप्रेस और पटना-कोटा एक्सप्रेस साढ़े चार-चार घंटे लेट रहीं। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे हेल्प लाइन पर 2122 शिकायतें पहुंचीं। कई स्पेशल ट्रेनें तो एक किमी में पांच से छह बार रुकीं।
आगरा से होकर हर दिन 250 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। कोहरे के कारण ट्रेनों के समयपालन को झटका लगा है। कोहरा शुरू होने से पूर्व 95 प्रतिशत ट्रेनें समय पर आ रही थीं। अब स्थिति इसके उलट है। 65 प्रतिशत से अधिक ट्रेनें लेट चल रही हैं।
मंगलवार को पातालकोट एक्सप्रेस तीन घंटे, मालवा एक्सप्रेस ढाई घंटे, गोंडवाना एक्सप्रेस तीन घंटे, निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, तेलंगाना एक्सप्रेस ढाई घंटे, वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस एक घंटे, भोपाल एक्सप्रेस ढाई घंटे, गीता जयंती एक्सप्रेस दो घंटे लेट रहीं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि देरी से चलने वाली सभी ट्रेनों को लेकर लगातार प्रचार प्रसार कराया गया।
एक बार समय देखकर निकलें
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि एक बार रेलवे हेल्प लाइन या फिर एप पर चेक कर रेलवे स्टेशन पहुंचे। इससे यात्रियों को परेशानी से बचाया जा सकेगा।
यात्रियों ने जताया विरोध, एक घंटे के बाद रवाना हुई हैदराबाद फ्लाइट
कोहरे की मार का असर फ्लाइट पर भी पड़ा। मंगलवार को आगरा-हैदराबाद फ्लाइट एक घंटे की देरी से खेरिया एयरपोर्ट से रवाना हुई। फ्लाइट में देरी से नाराज यात्रियों ने विरोध जताया। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने किसी तरीके से यात्रियों को शांत कराया। मुंबई फ्लाइट 13 मिनट, बेंगलुरु फ्लाइट 23 मिनट, अहमदाबाद फ्लाइट 29 मिनट की देरी से रवाना हुई। अधिकांश फ्लाइट फुल रहीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।