Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: रेल लाइन के दोहरीकरण के कार्य से ट्रेनें रद, 24 से 30 नवंबर तक गाड़ियों के बदले रूट की देखें लिस्ट

    By amit dixitEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 22 Nov 2022 09:10 PM (IST)

    24 से 30 नवंबर तक होगा कार्य उत्तर मध्य रेलवे की हैं सभी ट्रेनें। आगरा से कई ट्रेनों का आवागमन रहता है। कोहरे के चलते गाड़ियों के संचालन में असुविधा हो जाती है। लाइन के दोहरीकरण के चलते गाड़ियों के रूट का बदलाव रेल यात्रियों के लिए दोहरी परेशानी डालेगा।

    Hero Image
    रेल लाइन के दोहरीकरण के कार्य से ट्रेनें रद

    आगरा, जागरण संवाददाता। झांसी से कानपुर रेल खंड स्थित उसरगांव से कालपी चौंराह के मध्य 14 किमी हिस्से में रेल लाइन का दोहरीकरण कराया जाएगा। यह कार्य 24 से 30 नवंबर तक होगा। इसके चलते उत्तर मध्य रेलवे जोन की चार ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है जबकि 23 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन का निरस्तीकरण

    • 24 से 30 नवंबर : ट्रेन नंबर 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से लखनऊ एक्सप्रेस, लखनऊ से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस।
    • 30 नवंबर : ट्रेन नंबर 11110 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से लखनऊ, लखनऊ से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस।

    इन ट्रेन के रूट में बदलाव

    • 24 से 30 नवंबर : ग्वालियर से बरौनी एक्सप्रेस। यह ट्रेन ग्वालियर, उदी मोड़, इटावा, कानपुर सेंट्रल से होकर चलेगी। यह ट्रेन डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कालपी और पोखरायां स्टेशन में नहीं रुकेगी।
    • 23 से 29 नवंबर : बरौनी से ग्वालियर एक्सप्रेस। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, इटावा, उदी मोड़, ग्वालियर से होकर चलेगी। यह ट्रेन डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कालपी और पोखरायां स्टेशन में नहीं रुकेगी।
    • 27 नवंबर : लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सुल्तानपुर। यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, उदी मोड़, इटावा, कानपुर सेंट्रल। यह ट्रेन उरई स्टेशन में नहीं रुकेगी।
    • 30 नवंबर : एमजी रामचंद्रन सेंट्रल से लखनऊ एक्सप्रेस। यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट, कानपुर सेंट्रल से होकर गुजरेगी। ट्रेन उरई स्टेशन में नहीं रुकेगी।
    • 27 नवंबर : गुवाहाटी-इंदौर एक्सप्रेस। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से होकर चलेगी। यह ट्रेन उरई स्टेशन में नहीं रुकेगी।
    • 23, 25, 26, 28, 29 नवंबर : पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस। यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, उदी मोड़, इटावा, सेंट्रल कानपुर से होकर चलेगी। यह ट्रेन उरई स्टेशन में नहीं रुकेगी।
    • 30 नवंबर : गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, इटावा, उदी मोड़, ग्वालियर से होकर चलेगी। यह ट्रेन उरई स्टेशन में नहीं रुकेगी।
    • 25 नवंबर : हैदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस। यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट, कानपुर सेंट्रल होकर चलेगी। यह ट्रेन उरई, पोखरायां स्टेशन में नहीं रुकेगी।
    • 27 नवंबर : गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर चलेगी। यह ट्रेन पोखरायां, उरई स्टेशन में नहीं रुकेगी।
    • 24, 25, 27 नवंबर : गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से होकर चलेगी। यह ट्रेन उरई, पोखरायां स्टेशन में नहीं रुकेगी।
    • 30 नवंबर: गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से होकर चलेगी। यह ट्रेन उरई, पोखरायां स्टेशन में नहीं रुकेगी।
    • 28 नवंबर : बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से होकर चलेगी। यह ट्रेन उरई, पोखरायां स्टेशन में नहीं रुकेगी।
    • 26 नवंबर : गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से होकर चलेगी। यह ट्रेन उरई, पोखरायां स्टेशन में नहीं रुकेगी।
    • 30 नवंबर : इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस। यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट, कानपुर सेंट्रल से होकर चलेगी।

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि यात्रियों को दिक्कत से बचाने के लिए रेलवे स्टेशनों में ट्रेनों के निरस्तीकरण की घोषणा कराई जा रही है।