Deepti Sharma: इंटरनेट पर ट्रोल हो रही हैं भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा, दिल्ली पुलिस ने भी वीडियाे को किया इस्तेमाल
Deepti Sharma क्रिकेटर दीप्ति शर्माा की मांकडिंग पर उखड़ गई गिल्लियां। तीसरे वन डे में क्रीज से बाहर जाते इंग्लैंड की खिलाड़ी चार्लाेट डीन को किया आउट। इंटरनेट मीडिया पर लोग दे रहे अपनी प्रतिक्रिया। दिल्ली पुलिस ने यातायात नियमाें का पाठ पढ़ाने को किया वीडियाे इस्तेमाल।

आगरा, जागरण संवाददाता। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की क्रिकेटर और आगरा की रहने वालीं दीप्ति शर्मा आजकल इंटरनेट पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरे वन-डे मेें भारत ने 16 रनों से शानदार जीत प्राप्त की। लेकिन इसमें इंग्लैड टीम की चार्लोट डीन को दीप्ति शर्मा द्वारा आउट करने के तरीके को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर एक खेमा उनके पक्ष में डटा है, जबकि कुछ लोग इसे खेल भावना के विपरीत मान रहे हैं।
हरमनप्रीत ने किया था इशारा
इस घटना को लेकर इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत इशारे में दीप्ति शर्मा से गेंदबाजी के दौरान मांकडिंग करने को कहती हैं। कप्तान से संकेत मिलते ही दीप्ति प्लान को अंजाम देती हैं और गेंद फेंकने से पहले ही नान स्ट्राइकर एंड पर क्रीज से बाहर निकली चार्लोट डीन की गिल्लियां उखाड़ देती हैं। इसके बाद पूरी भारतीय टीम खुशी मनाती है, जबकि इंग्लैड की बल्लेबाज के चेहरे की हवाइयां उ़ड़ जाती हैं। तीसरा अंपायर खिलाड़ी के आउट होने की घोषणा करता है और भारतीय टीम इस मैच को जीत जाती है।
इंटरनेट मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं
दीप्ति शर्मा द्वारा मांकडिंग करने को इंग्लिश दर्शक व खिलाड़ी उन्हें घेरते नजर आ रहे हैं। वह इसे खेल भावना के विपरीत बता रहे हैं। जेम्स एंडरसन से लेकर सैम बिलिंग्स ने भी इस कदम की आलोचना की। वहीं दीप्ति के समर्थक इसमें कुछ भी गलत नहीं मानते। उनका कहना है कि मैच जीतने के लिए खेला जाता है।उन्होंने जो भी किया नियमों के अनुसार सही है। इसे खेल की तरह ही लें और खिलाड़ी की आलोचना से बचें।
यह है मांकडिंग
मांकडिंग क्रिकेट का वह नियम है, जिसमें गेंदबाज नान स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज को गेंद डालने से पहले क्रीज छोड़ने की आजादी नहीं देता। अकसर खिलाड़ी रन चुराने की जल्दबाजी में गेंद फिंकने से पहले ही नान स्ट्राइकर एंड से अपनी क्रीज छोड़ देते हैं, जिससे बल्लेबाजी कर रही टीम को फायदा होता है। यह नियम है कि कोई बल्लेबाज इसका फायदा उठाता हुआ मिले और गेंद डालने से पहले क्रीज छोड़ता है, तो गेंदबाज को उसे रन आउट करने की आजादी होती है।
दिल्ली पुलिस ने यूं किया वीडियाे इस्तेमाल
दीप्ति शर्मा के इस वीडियाे को दिल्ली पुलिस ने सकारात्मकता के साथ इस्तेमाल किया है। ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने की नसीहत देते हुए दिल्ली पुलिस ने इस वीडियाे के साथ 'सावधानी हटी, दुर्घटना घटी' टैगलाइन यूज की है और इसे सोशल मीडिया पर प्रचारित कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।