Income Tax Raid: आगरा में तेल के बड़े कारोबारियों पर आयकर की कार्रवाई, इन्वेस्टिगेशन विंग ने आफिस-फैक्ट्री के साथ घरों में छानबीन
Agra Income Tax Raid News आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग की टीमें मंगलवार सुबह शारदा आयल मिल के मालिकों के विजयनगर कालोनी स्थित घर नुनिहाई स्थित आफिस व फैक्ट्री पर पहुंच गईं। टीम ने फैक्ट्री आफिस व घर में लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी। टीम ने यहां रिकार्ड कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। आयकर की जांच से खलबली मची है।
जागरण संवाददाता, आगरा। आयकर विभाग ने मंगलवार को शहर के तीन बड़े तेल कारोबारियों के यहां कार्रवाई की। कारोबारियों के ओल्ड विजय नगर, नुनिहाई स्थित आफिस, फैक्ट्री और घर पर आयकर विभाग की टीमें सुबह ही पहुंच गईं। दो दर्जन से अधिक अफसर जांच में जुटे हैं।
नुनिहाई स्थित एसके इंडस्ट्रीज और बीपी आयल मिल पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची हैं। यहां भी जांच की जा रही है। शारदा आयल और बीपी आयल बड़े तेल कारोबारी हैं। पुरानी विजय नगर कालोनी स्थित अपार्टमेंट में भी तेल कारोबारी के यहां कार्रवाई चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।