Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Income tax: आगरा में आयकर दाता हैं परेशान, दो महीने में भी नहीं सुधरी पोर्टल की समस्‍या

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 09 Aug 2021 11:58 AM (IST)

    आयकर रिटर्न फाइलिंग व अन्य औपचारिकताएं पूरा करने में हो रही है देरी। सभी कर रहे हैं समस्या समाधान होने तक औपचारिकताओं की तिथि बढ़ाने की मांग। सात जून को शुरू हुआ था नया पोर्टल। रिटर्न नहीं हो पा रहे हैं अब भी डाउनलोड।

    Hero Image
    आगरा में आयकर विभाग का संजय प्‍लेस स्थित कार्यालय।

    आगरा, जागरण संवाददाता। करदाताओं की सुविधा व आसानी के लिए आयकर विभाग ने सात जून 2021 को अपने नए पोर्टल की शुरुआत की थी। लेकिन दो महीने बीतने के बाद भी नए पोर्टल से करदाताओं व टैक्स प्रोफेशनल की परेशानी कम होने की जगह लगातार बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि दो महीने बाद भी वह पोर्टल से आयकर रिटर्न डाउनलोड नहीं कर पा रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीए एमएम अग्रवाल का कहना है कि पोर्टल की समस्या के कारण करदाताओं के पुराने आयकर रिटर्न डाउनलोड नहीं हो पा रहे, इस कारण लोगों के लोन अटक गए हैं क्योंकि लोन के लिए पिछले सालों के रिटर्न लगाने की अनिवार्यता है।

    तमाम औपचारिकताएं अटकी

    सीए प्रार्थना जालान का कहना है कि नए पोर्टल अब भी ठीक से काम नहीं कर रहा। इस कराण करदाताओं के रिटर्न फाइल नहीं हो पा रहे।वह रोजाना फोन करके हमसे सलाह मांग रहे हैं, लेकिन समस्या का निदान कब होगा, कोई नहीं जानता। पोर्टल से वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) जनरेट नहीं हो रहे, रिटर्न दाखिल करने के सारे फार्म भी उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए सभी आयकर फार्म दाखिल करने की मियाद बिना ब्याज व जुर्माने के बढ़ाई जानी चाहिए।

    अपील दाखिल होने में दिक्कत

    आयकर अधिवक्ता नवीन गर्ग ने बताया कि नए पोर्टल में लगातार पेश आ रही तकनीकी खराबी से अपील फाइल नहीं हो रही। नोटिस के जवाब नहीं जा रहे, साइट चलती भी है, तो बहुत सुस्त है। इसके कारण काम लगातार लंबित हो रहा है। इसलिए समस्या समाधान होने तक कोई भी नोटिस, स्क्रूटनी, पेनल्टी या अपील आदि नहीं भेजा जाए।

    विवाद से विश्वास योजना प्रभावित

    आयकर अधिवक्ता अनुराग सिन्हा ने बताया कि पुराने वाद निस्तारण के लिए आयकर विभाग ने विवाद से विश्वास योजना शुरू की थी, लेकिन नए पोर्टल की दिक्कत से योजना भी प्रभावित है।करदाता योजना से जुड़ी औपचारिकता पूरी नहीं कर पा रहे।

    comedy show banner