Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर फतेहाबाद अब कहलाएगा सिंदूरपुरम, 367 साल पहले औरंगजेब ने बदला था

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 08:07 AM (IST)

    जिला पंचायत ने किया प्रस्ताव पास। ब्रह्मोस के नाम पर बादशाही बाग का नाम होगा ब्रह्मबाग। औरगंजेब ने वर्ष 1658 में अपने भाई दारा शिकोह पर जीत के बाद सामूगढ़ का बदला था नाम।

    Hero Image

    बोर्ड की बैठक में मौजूद बाएं से जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उमेश चंद्र सौजन्य सूचना विभाग

    जागरण संवाददाता, आगरा। ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर फतेहाबाद कस्बा अब सिंदूरपुरम कहलाएगा। यह ऑपरेशन सिंदूर की विजयगाथा को समर्पित होगा। मुगल शासक औरंगजेब ने 1658 में अपने भाई दारा शिकोह पर जीत के बाद सामूगढ़ का नाम बदलकर फतेहाबाद रखा था।
    जिला पंचायत ने सोमवार को प्रस्ताव पारित कर फतेहाबाद का नाम सिंदूरपुरम करने की सरकार से सिफारिश की। साथ ही ब्रह्मोस मिसाइल के नाम पर फतेहाबाद के बादशाही बाग का नाम ब्रह्मबाग रखने का निर्णय लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद का नाम पहले सामूगढ़ था

    सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया ने बोर्ड बैठक में विरासत को सहेजने के साथ विकास के तमाम निर्णय लिए। आगरा से लगभग 34 कमी दूर बसे फतेहाबाद का नाम पूर्व में सामूगढ़ था। 1658 में सामूगढ़ में औरंगजेब का अपने भाई दाराशिकोह से युद्ध हुआ। इसे जीतने के बाद औरगंजेब ने सामूगढ़ का नाम बदलकर फतेहाबाद कर दिया था। अब 367 वर्ष बाद जिला पंचायत ने ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर फतेहाबाद का नाम बदलकर सिंदूरपुरम और बादशाही बाग का नाम ब्रह्मोस मिसाइल के नाम पर ब्रह्मबाग करने का प्रस्ताव पास किया है।


    ताज महोत्सव की तर्ज पर बटेश्वर मेले का आयोजन

    जिला पंचायत अध्यक्ष और बोर्ड सदस्यों ने कहा कि यह भारत की सांस्कृतिक और सामरिक चेतना को दर्शाएगा। बोर्ड बैठक में बटेश्वर मेले को ताज महोत्सव की तर्ज पर मनाए जाने समेत अन्य प्रस्ताव पारित किए गए।