Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Illegal Conversion: फेरी लगाकर लोअर व लड्डू बेचने का काम करता था गिरोह का मेंबर अबू तालिब, खुफिया जांच जारी

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 04:04 PM (IST)

    आगरा पुलिस ने अवैध मतांतरण के मामले में अबू तालिब को गिरफ्तार किया। वह दिखावे के लिए फेरी लगाकर लोअर व बेसन के लड्डू बेचता था वास्तव में मतांतरण गिरोह से जुड़ा था। खुफिया एजेंसियां उससे जुड़े लोगों की जांच कर रही हैं। तालिब का परिवार मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। आगरा में पहले भी मतांतरण के मामले आए हैं लेकिन विदेशों से फंडिंग का मामला पहली बार आया है।

    Hero Image
    काफी समय से अवैध मतांतरण कराने वाले गिरोह से जुड़ा था आरोपित। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। अवैध मतांतरण के मामले में आगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया अबू तालिब दिखावे के लिए फेरी लगाकर लोअर व बेसन के लड्डू बेचने का काम करता था। पुलिस को उसके मोबाइल फोन में मिली सामग्री से स्पष्ट है कि वह काफी समय से अवैध मतांतरण कराने वाले गिरोह से जुड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के साथ ही खुफिया इकाइयां भी तालिब से जुड़े लोगों की कुंडली खंगालने में जुटी हैं। आशंका है कि जिले में तालिब के अलावा भी अन्य कई लोग इस गिरोह से जुड़े हैं?  अबू तालिब का परिवार मूलत: मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली निवासी है। 25 साल पहले वह मुजफ्फरनगर आ गया था। पांच साल से अपनी बुआ गुफराना के मकान में रह रहा है।

    तालिब के पिता सरदार व मां जायदा हैं। तालिब कक्षा सात तक पढ़ा है। बीच-बीच में तालिब गाड़ी चालने का काम भी करता था। पड़ोस के लोगों का कहना है कि तालिब इस तरह के गलत कामों में लिप्त होगा, इसका अंदाजा नहीं था। तालिब की बहन सफिया ने कहा कि उसके भाई का आपराधिक रिकार्ड नहीं है। उसे फंसाया गया है।

    आगरा में मतांतरण के पहले भी आए हैं मामले

    आगरा में अवैध मतांतरण कराके निकाह कराने के मामले पहले भी सामने आए हैं। वर्ष 2021 में न्यू आगरा क्षेत्र से एक किशोरी को युवक बुर्का पहनाकर अपने साथ ले गया था। पुलिस ने इस मामले में कई जिलों में दबिश दी, तब किशोरी को बरामद किया था।

    रुनकता में मतांतरण करा निकाह करने के मामले में बवाल हुआ था। इसके साथ ही और भी मतांतरण के कई मामले सामने आ चुके हैं। मगर, विदेशों से फंडिंग की मदद से मतांतरण का ऐसा मामला पहली बार ही सामने आया है। इस पर्दाफाश के बाद हिंदू संगठन के लोग भी सक्रिय हो गए हैं।