Illegal Conversion: फेरी लगाकर लोअर व लड्डू बेचने का काम करता था गिरोह का मेंबर अबू तालिब, खुफिया जांच जारी
आगरा पुलिस ने अवैध मतांतरण के मामले में अबू तालिब को गिरफ्तार किया। वह दिखावे के लिए फेरी लगाकर लोअर व बेसन के लड्डू बेचता था वास्तव में मतांतरण गिरोह से जुड़ा था। खुफिया एजेंसियां उससे जुड़े लोगों की जांच कर रही हैं। तालिब का परिवार मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। आगरा में पहले भी मतांतरण के मामले आए हैं लेकिन विदेशों से फंडिंग का मामला पहली बार आया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। अवैध मतांतरण के मामले में आगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया अबू तालिब दिखावे के लिए फेरी लगाकर लोअर व बेसन के लड्डू बेचने का काम करता था। पुलिस को उसके मोबाइल फोन में मिली सामग्री से स्पष्ट है कि वह काफी समय से अवैध मतांतरण कराने वाले गिरोह से जुड़ा था।
पुलिस के साथ ही खुफिया इकाइयां भी तालिब से जुड़े लोगों की कुंडली खंगालने में जुटी हैं। आशंका है कि जिले में तालिब के अलावा भी अन्य कई लोग इस गिरोह से जुड़े हैं?
आगरा में मतांतरण के पहले भी आए हैं मामले
आगरा में अवैध मतांतरण कराके निकाह कराने के मामले पहले भी सामने आए हैं। वर्ष 2021 में न्यू आगरा क्षेत्र से एक किशोरी को युवक बुर्का पहनाकर अपने साथ ले गया था। पुलिस ने इस मामले में कई जिलों में दबिश दी, तब किशोरी को बरामद किया था।
रुनकता में मतांतरण करा निकाह करने के मामले में बवाल हुआ था। इसके साथ ही और भी मतांतरण के कई मामले सामने आ चुके हैं। मगर, विदेशों से फंडिंग की मदद से मतांतरण का ऐसा मामला पहली बार ही सामने आया है। इस पर्दाफाश के बाद हिंदू संगठन के लोग भी सक्रिय हो गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।