Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS रितु माहेश्वरी ने दिए आदेश, गाड़ी में रिफ्लेक्टिव टेप न लगा होने और स्टंट करने वालों का वाहन होगा सीज

    IAS Ritu Maheshwari वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगाने वाले चालकों के विरुद्ध पुलिस और संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संयुक्त अभियान चलाएंगे। चालान और सीज करने की कार्रवाई के साथ ही वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाएंगे। हादसों को रोकने के लिए हाईवे और शहर की सड़कों की लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा। संबंधित अधिकारी के विरुद्ध लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों से करने के निर्देश दिए।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 28 Dec 2023 09:20 AM (IST)
    Hero Image
    कमिश्नर ने दिए आदेश, गाड़ी में रिफ्लेक्टिव टेप न लगा होने और स्टंट करने वालों का वाहन होगा सीज

    जागरण  संवाददाता, आगरा। वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगाने वाले चालकों के विरुद्ध पुलिस और संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संयुक्त अभियान चलाएंगे। चालान और सीज करने की कार्रवाई के साथ ही वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाएंगे।

    हादसों को रोकने के लिए हाईवे और शहर की सड़कों की लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा।

    मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी द्वारा बुधवार को कमिश्नरी के लघु सभागार में आयोजित मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए समुचित उपाय करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने ब्लैक स्पाट के चिह्नीकरण में लापरवाही बरते जाने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमिश्नर ने तलब की रिपोर्ट

    संबंधित अधिकारी के विरुद्ध लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों से करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने टोल प्लाजा से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की। टोल प्लाजा रायभा, टूंडला, गुराऊ से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों की सूची संबंधित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराने पर मंडलायुक्त ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को तलब करते हुए कड़ी नाराजगी जताई।

    अगली बैठक तक सुधार नहीं होने पर नोटिस जारी करते हुए व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। आइजी रेंज दीपक कुमार, पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    आगरा में सड़क दुर्घटनाओं में कमी, मंडल के अन्य जिलों में वृद्धि

    आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद प्रदेश के टाप 20 दुर्घटना वाले जिलों में शामिल हैं। वर्ष 2022 की अपेक्षा 2023 में आगरा में दुर्घटनाओं में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि मथुरा में 21.1 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 12.2 प्रतिशत और मैनपुरी में दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

    नगर निगम को हाईवे और शहर में स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने के दिए निर्देश

    पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह ने बताया बिना रिफ़्लेक्टिव टेप लगा चलने वाले वाहनों के विरुद्ध बुधवार रात से पुलिस और आरटीओ द्वारा संयुक्त अभियान शुरू किया गया है। नगर निगम से हाईवे और शहर की सड़कों की स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने को कहा है। इससे कि कोहरे में होने वाले हादसों पर अंकुश लग सके।

    एंबुलेंस के रिस्पांस टाइम की हो मानीटरिंग

    सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने 16 एंबुलेंस मिलने की जानकारी दी। मंडलायुक्त ने नई एंबुलेंस को दो लाख किमी से ज्यादा चल चुकी एंबुलेंस से रिप्लेस करने को कहा। एंबुलेंस की रिस्पांस टाइम की मानीटरिंग और हिट एंड रन केस में मुआवजा दिलाने को समिति का गठन करने के निर्देश दिए।

    स्टंट करने वालों के डीएल होंगे निलंबित

    तेज गति से वाहन दौड़ाने और स्टंट करने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे। इसके अलावा हेलमेट नहीं लगाने,सीट बेल्ट नहीं लगाने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग औेर नशे व गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने के निर्देश दिए।

    मंडलायुक्त ने पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मथुरा, फिरोजाबाद व मैनपुरी में सीज वाहनों की डंपिंग को भूमि आवंटित की जाएगी। 15 वर्ष पुरानी स्कूल बसों को सीज करने और अधोमानक स्कूल बसों के विरुद्ध अभियान चलाने को कहा।