Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    How's The Josh.. पाकिस्तान को भारत के जवाबी हमले के बाद ट्रेंड हुआ कीवर्ड, यूजर्स का पड़ोसी मुल्क को तीखा रिएक्शन

    Updated: Fri, 09 May 2025 03:02 AM (IST)

    देश की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ की गई जवाबी कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर Hows The Josh कीवर्ड ट्रेंड कर रहा है। भारतीय नागरिक डिजिटल युद्ध में पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहे हैं। व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के खिलाफ संदेश वायरल हो रहे हैं। कुछ लोग सेना के शौर्य और पराक्रम की चर्चा तो वहीं कुछ लोग शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।

    Hero Image
    How's The Josh..., पाकिस्तान को भारत के जवाबी हमले के बाद ट्रेंड हुआ कीवर्ड

    जागरण संवाददाता, आगरा। भारत के वीर जवान अपने फाइटर और आधुनिक सुरक्षा यंत्रों से पाकिस्तान को सबक सिखा रहे हैं, तो एक युद्ध इंटरनेट मीडिया पर भी चल रहा है। यहां भी देशवासी पाकिस्तानियों की हरकत का उत्तर डिजिटल युद्ध भूमि में अपने कीबोर्ड से दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाट्सएप से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान को इस बार बर्बाद करने का ऐलान किया जा रहा है। भारतीय सेना के प्रत्येक हमले और सफलता पर संदेशों की गति और तेज हो जाती है।

    सभी एक-दूसरे से पूछते रहे हाउ'ज द जोश...। इस बार आर-पार हो जाएगा और 56 इंच का जवाब जरूर आएगा जैसे शब्दों से सजे संदेशों ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर माहौल को गर्मा दिया है।

    चाय की दुकान से लेकर रेस्टोरेंट तक हमले की चर्चाएं...

    सदर बाजार से लेकर मंटोला, कमला नगर से लेकर बोदला तक, हर गली, मोहल्ले, सोसायटी, कॉलोनी और अपार्टमेंट में युवाओं से लेकर महिला और पुरुष तक इसी चर्चा में व्यस्त हैं। चाय की दुकानों से लेकर रेस्टोरेंट तक हमले की ही चर्चाएं चल रही हैं।

    हर कोई युद्ध में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की चर्चा कर रहा है। पाकिस्तान को चुनौती देने वाले संदेशों के बीच ताजगंज निवासी बब्लू ने पोस्ट किय।

    अगर मोदी जी कहें तो ताजमहल से ही मिसाइल चला दूं। हालांकि, मिसाइल का रास्ता एएसआई ने अभी तक मंजूर नहीं किया है। इस पोस्ट पर 3000 लाइक और 500 शेयर हुए।

    इस 'डिजिटल देशभक्ति' के बीच, शहर के कुछ समझदार नागरिक शांति की अपील भी कर रहे हैं और भावनाओं में बहकर अफवाहें न फैलाने की अपील कर रहे हैं। शहरवासियों ने अपनी भावनाएं स्पष्ट कर दी हैं कि वह देश, सरकार और सेना के साथ हैं।