Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में कारोबारी के घर में लगी आग, दम घुटने से बेटे की मौत; गैस सिलेंडर फटने से इलाके में दहशत

    Updated: Fri, 21 Jun 2024 11:50 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सदर के शहीद नगर स्थित कावेरी विहार में गुरुवार की रात 12 बजे मंदिर में रखे पूजा के दीपक से कारपेट कारोबारी केजी वशिष्ठ के घर में आग लग गई। इसकी चपेट में आकर उनके पुत्र भरत वशिष्ठ की मौत हो गई। घर में लगी आग से रसोई में रखा सिलेंडर फटने से हुए जोरदार धमाके से पूरी कालोनी में दहशत में आ गई।

    Hero Image
    कारोबारी के घर में लगी आग को बुझाते फायर कर्मचारी

    जागरण संवाददाता, आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सदर के शहीद नगर स्थित कावेरी विहार में गुरुवार की रात 12 बजे मंदिर में रखे पूजा के दीपक से कारपेट कारोबारी केजी वशिष्ठ के घर में आग लग गई। इसकी चपेट में आकर उनके पुत्र भरत वशिष्ठ की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में लगी भीषण आग से रसोई में रखा सिलेंडर फटने से हुए जोरदार धमाके से पूरी कालोनी में दहशत में आ गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कई घंटे प्रयास के बाद आग को काबू में किया। तब तक कारोबारी के घर में रखा सारा सामान जल चुका था। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां शुक्रवार सुबह वापस लौटीं।

    घटना रात लगभग 12 बजे की बताई गई है। कावेरी विहार के रहने वाले केजी वशिष्ठ का कारपेट का काम है। बताया जाता है कि परिवार ने रोज की तरह पूजा के बाद मंदिर के दीपक को जलता छोड़ दिया था। दीपक की लपटों ने मंदिर में रखे अन्य सामान को चपेट में ले लिया। इससे पहले कमरे में आग लगी। इसके बाद उसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग और धुएं से घुटन होने पर परिवार के लोगों की आंख खुली तो खुद को लपटों में घिरा पाकर चीख-पुकार मच गई।

    एसीपी सदर पीयूष कांत राय ने बताया कि कारोबारी और उनका परिवार सकुशल बाहर निकल आया था। पुत्र भरत वशिष्ठ किसी सामान को लेने के लिए दोबारा घर के अंदर गए थे। धुएं और आग के चलते दम घुटने से वह बेहोश हो गए।

    उन्हें बाहर निकालने के बाद स्वजन अस्पताल लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर, घर में लगी आग से रसोई में रखा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। जिससे रसोई की छत क्षतिग्रस्त हो गई। पड़ोस के लोग दहशत के चलते घरों से बाहर आ गए। आग पूरी तरह काबू में आने के बाद ही लोग घरों के अंदर गए।

    इसे भी पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में निकला कॉकरोच, मामला वायरल होने पर IRCTC ने मांगी माफी; फर्म पर कर दी ये कार्रवाई