Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब पीकर डांस किया फिर खाना खाने के बाद नहीं दिया बिल, थार से आई युवती ने होटल में पार्टी के बाद की तोड़फोड़

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 10:47 AM (IST)

    आगरा के एक होटल में एक युवती और उसके दोस्तों ने शराब पीकर हंगामा किया और बिल देने से मना कर दिया। उन्होंने कर्मचारियों से मारपीट की और होटल में तोड़फोड़ की। पुलिस ने कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। होटल के कैशियर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। रकाबगंज थाना क्षेत्र स्थित होटल पाम बुर्ज में रविवार देर रात थार से आई युवती और उसके आधा दर्जन साथियों ने जमकर हंगामा किया। पहले शराब पीकर डांस किया और फिर खाना खाने के बाद बिल देने से मना कर दिया। कर्मचारियों से मारपीट कर होटल में तोड़फोड़ कर दी। रोकने आए सुरक्षाकर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार मालिक को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधा दर्जन साथियों संग पहुंची थी होटल पाम बुर्ज

    मुकदमा होटल पाम बुर्ज के कैशियर महावीर प्रसाद की तहरीर पर दर्ज हुआ है। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार रात ढाई बजे उनके होटल में थार पर मानसी नाम की युवती आधा दर्जन साथियों के साथ आई। होटल में नाइट क्लब शो चल रहा था। उन सबने डांस के दौरान शराब पी, इसके बाद खाना खाया। जब उन्हें बिल दिया गया तो भुगतान में आनाकानी करने लगे।

    रात ढाई बजे तक होटल में सज रही थी शराब की महफिल

    हाथापाई शुरू कर दी और होटल में तोड़फोड़ करते हुए बाहर निकल आए। उनकी कार रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने कर्मचारियों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया और फरार हो गए। पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हो गई। इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि शिकायत पर कार मालिक सदर निवासी राम पाल सिखरवार को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।

    देर रात तक चल रहा नाइट क्लब

    एफआईआर में दर्ज घटना के समय 2:30 बजे का है। क्लब में शो चलने और आरोपितों के पहले डांस और शराब पीने के बाद खाना खाने के बाद विवाद होने की बात लिखाई गई है। देर रात डांस पार्टी चलने के बारे में होटल के जीएम आदेश नारायण ने बताया कि उन्हें दो बजे तक शराब सर्व करने की अनुमति है। उन्हें दो बजे से पहले ही शराब और भोजन दिया गया था।