Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Home Care Tips: घर में चींटियों की समस्या से हैं परेशान तो इन 10 नुस्खों से चुटकियों में भगाएं

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2022 02:46 PM (IST)

    Home Care Tips नमक नींबू दालचीनी जैसे दस घरेलू नुस्खें हैं जिनके प्रयोग से लाल चींटियों से घर को मुक्त रख सकते हैं। चींटियों को भगाने के लिए चॉक भी बड़े काम की चीज। इसकी लकीर खींचने नहीं आती हैं चींटियां।

    Hero Image
    दस घरेलू उपायों से भगाएं घर से चींटियां।

    आगरा, जागरण संवाददाता। रसोई में रखें गुड़- शक्कर के डिब्बों में मिलने वाली चीटियां हर गृहणी के सिर का दर्द होती हैं। उस पर घर में यदि बच्चे हैं तो चिंता और बढ़ जाती है। अगर बच्चे ने खाने का छोटा-सा भी टुकड़ा गिरा दिया हो तो चीटियों की फौज आ जाती है। और अगर कभी कोई चींटी काट ले तो परेशानी अलग। यहां हम बता रहे हैं कुछ घरेलू उपाए जिनसे चींटियां हो जाएंगी नौ दो ग्यारह। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नमक

    घर के कोनों और दीवारों के आस-पास नमक छिड़क दें। नमक को पानी के साथ मिलाकर स्प्रे भी बना सकते हैं। जहां- जहां चीटियां नजर आयें इस स्प्रे का छिड़काव कर दें।

    चॉक

    लाल चीटियों को भागने में चॉक बेहद काम की चीज है। चॉक में पाया जाने वाला कैल्शियम कार्बोनेट चीटियों को भगाने के काम आता है। चॉक के पाउडर को चींटियों पर छिड़क दे या चारों और लाईन बना दें। रसोई और कमरे के कोनों पर लकीरें खींच दें, छोटे-मोटे कीडे़ मकोडे़ भी दूर रहेंगे।

    नींबू

    जिस जगह चीटियां नजर आएं वहां नींबू निचोड़ दें या नींबू या संतरे के छिलके रख दें। पौंछा लगते समय भी पानी में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिला सकते हैं।

    काली मिर्च

    काली मिर्च से चीटियां कोसों दूर रहती हैं, काली मिर्च का पाउडर या काली मिर्च को पानी में मिलाकर चींटियों पर डाल दें।

    दालचीनी

    दालचीनी और लौंग को साथ मिलाकार चींटियों के आने की जगह रखना है। घर में जहां-जहां चींटियों ने घर बना रखें हों दालचीनी पाउडर और लौंग छिड़क दें। दालचीनी और लौंग के एसेंशियल ऑयल का भी यूज कर सकते हैं।

    हल्दी और फिटकरी

    लाल चींटियों को भगाने के लिए हल्दी और फिटकरी को बराबर मात्रा में मिलाकर पाउडर तैयार कर लें। इस पाउडर को घर में उन जगहों पर छिड़क दें जहां से चीटियां आ सकती है। ऐसा करने से चींटियां घर में नहीं आएगी।

    लहसुन

    चींटियां लहसुन की गंध से दूर भागती हैं। लहसुन में एलिसिन और एजोइन पाया जाता है जिसकी वजह से लहसुन में गंध आती है लहसुन को पीसकर रस निकाल ले और जगह-जगह छिड़क दें।

    विनेगर

    पानी और विनेगर को बराबर मात्रा में मिलाकर इससे किचन काउंटर, घर के कोने और ऐसी जगह पर जहां चीटियां पाई जाती है पौंछा लगा दे। कई बार ऐसा करने से जिस ट्रेल स्मेल को सुंघकर चीटियां आगे चलती है वह भी हट जाएगी।

    पिपरमिंट

    पिपरमेंट या पुदीने में चीटियों को प्रतिकर्षण करने वाले गुण होते हैं जो चीटियों को दूर रखने में लाभदायक है। चीटियां इसकी तेज गंध को सहन नहीं कर पाती, साथ ही चीटियों की सूंघने की क्षमता को भी प्रभावित करती है जिससे वे खाने की चीजों की जगह का पता नहीं लगा पाती।

    खीरे का छिलका

    चीटियों से छुटकारा पाने के लिए खीरे के छिलकों का यूज पुराने जमाने से लोग करते रहे हैं। खीरे के स्वाद को चीटियां सहन नहीं कर पाती है और उस जगह से चली जाती है। कड़वा खीरा इस उपाय के लिए बहुत अच्छा होता है