Holi 2022: सलमान का होगा कटरीना से मुकाबला, चाइना छूटा पीछे और देसी ने मारा मैदान, होली के लिए सज गया बाजार
आगरा में होली के लिए सजे थोक बाजार में बढ़ने लगी रौनक स्वदेशी पिचकारियों की भरमार। पीएम मोदी के मुखौटों से लेकर स्टीकर लगीं पिचकारियां मैदान में। इस बार भारतीय उत्पादों की हो रही मांग। सलमान खान और कटरीना कैफ की स्टीकर लगी पिचकारियों भी आई बाजार में।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने के बाद इस बार होली का रंग खूब उड़ेगा। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है। थोक बाजार में पिचकारियों की दुकानें सज गई हैं। मोदी, योगी से लेकर सलमान खान और कैटरीना कैफे के स्टीकर लगी पिचकारियों की खूब मांग है। गुलाल उड़ाने के लिए भी बाजार में पिचकारी आ गई हैं। चाइनीज बाजार ठंडा पड़ने के बाद बाजार में स्वदेशी पिचकारियों की भरमार है। थोक बाजार में फिलहाल फुटकर विक्रेता उमड़ रहे हैं। आसपास के जिलों और कस्बों के फुटकर विक्रेता खरीदारी को आ रहे हैं।
रावतपाड़ा, लुहार गली, जौहरी बाजार में पिचकारी और रंग की 30 से 40 दुकानें हैं। बाजार में वाटर टैंक, एयर प्रेशर, पाइप आदि तरह की पिचकारी आ चुकी हैं। बच्चों के लिए मछली, गन, डोरेमोन, बेनटेन की पिचकारी भी हैं। वहीं, बढ़े लोगों के लिए बाजार में एक लीटर से लेकर 20 लीटर के टैंक वाली भी पिचकारी बाजार में उपलब्ध हैं। नई वैरायटी में मेंढक, स्पाइडरमैन, गुड़िया, पावर रेंजर्स, मिक्की माउस पिचकारी लुभा रही हैं। इस बार पिछले साल की तुलना में पिचकारियों के दामों में लगभग 20 फीसद की बढ़ोत्तरी है।
ये हैं नई आयटम
पिचकारी थोक बाजार रेट फुटकर बाजार
मोदी पिचकारी 20 रुपये 40 रुपये
दो नाली आर्मीगन 200 रुपये 350 रुपये
म्यूजिकल पाइप 200 रुपये 370 रुपये
ये भी हैं बाजार में पिचकारी
गन पिचकारी 10 रुपये
एक लीटर प्रेशर गन 180 रुपये
20 लीटर प्रेशन टैंक गन 500 रुपये
वोदका बोतल पिचकारी 50 रुपये
बीयर बोतल पिचकारी 50 रुपये
मछली पिचकारी छोटी 11 रुपये
नोट: फुटकर बाजार में 50 से 60 फीसद बढ़ी दर पर ये पिचकारी उपलब्ध हैं।
इस बार बाजार में चाइना की पिचकारी नहीं आई हैं। मेक इन इंडिया की धूम है। देसी पिचकारियां चाइना की पिचकारियों से बेहतर होती हैं। इनकी कीमत भी चाइना की पिचकारी के बराबर है।
संजय अग्रवाल, पिचकारी विक्रेता
थोक बाजार में अभी फुटकर विक्रेताओं की भीड़ है। आसपास के कई जिलों और कस्बों के फुटकर विक्रेता यहां के थोक के बाजारों से पिचकारी खरीदने आते हैं।
राजीव अग्रवाल, पिचकारी विक्रेता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।