Move to Jagran APP

30 मिनट तक रोड पर महिला और युवक का चला ड्रामा, कार के फ्यूल टैंक में गोलियां मार लगा दी आग Agra News

महिला और युवक पहुंचे थे तीन बच्चों के साथ। दोनों ने 11 राउंड से ज्‍यादा किए फायर। पकड़ने में एसएसपी मथुरा भी हुए चोटिल। प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी कर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Wed, 25 Sep 2019 08:17 PM (IST)Updated: Thu, 26 Sep 2019 09:38 AM (IST)
30 मिनट तक रोड पर महिला और युवक का चला ड्रामा, कार के फ्यूल टैंक में गोलियां मार लगा दी आग Agra News
30 मिनट तक रोड पर महिला और युवक का चला ड्रामा, कार के फ्यूल टैंक में गोलियां मार लगा दी आग Agra News

आगरा, जेएनएन। मथुरा कचहरी पर सिविल लाइंस पुलिस चौकी के सामने बुधवार की शाम करीब पौने पांच बजे एक युवक और महिला ने तीन बच्चों के साथ करीब तीस मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। पहले युवक ने अपनी गाड़ी में गोली मार कर आग लगाकर दनादन फायरिंग शुरू कर दी।

loksabha election banner

फायरिंग से कचहरी पर अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भाग खड़े हुए। फायरिंग युवक को काबू करते समय एसएसपी शलभ माथुर भी चोटिल हो गए। अधिवक्ताओं ने भी साहस का परिचय दिया। घटना के पीछे महिला और युवक के परिवारों में आपसी विवाद बताया गया है। तीन दिन पहले भी यही महिला तीन बच्चों के साथ पेट्रोलियम पदार्थ लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची थी और परिजनों पर अपना उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाते हुए खुदकशी की धमकी दी थी। 

थाना सदर बाजार के औरंगाबाद क्षेत्र की केशवपुरम कॉलोनी सी-6 निवासी शुभम चौधरी पुत्र विक्रम सिंह शाम को करीब 4.45 बजे ब्रीजा कार संख्‍या यूपी 85 बीई 7533 से सिविल लाइन पुलिस चौकी के ठीक सामने आकर रुका। गाड़ी में डॉ. अंजलि शर्मा पत्नी दिनेश शर्मा निवासी लक्ष्मी नगर थाना जमुनापार तीन बच्चों के साथ बैठी हुई थींं। सभी गाड़ी से नीचे उतरे और शुभम ने पिस्टल निकाल कर अपनी गाड़ी में तेल की टंकी में दो गोलियां दाग दींं। गोली लगते ही गाड़ी धूं धूं करके जलने लगी।

महिला के हाथ में भी तमंचा था। बच्चों को उसने सड़क पर बैठा दिया और हवाई फायरिंग शुरू कर दी। करीब 11 राउंड गोलियां युवक ने दागी। बार बार महिला उसे तमंचा और पिस्टल में गोलियां भर कर दे रही थी और दोनों हवा में हथियार लहरा थे। महिला ने इस बीच कई बार तमंचा अपनी कनपटी से सटा लिया। युवक शुभम चौधरी बार बार धमकी दे रहा था कि अगर कोई उसकी तरफ आया तो वह गोली मार लेगा और पकड़ने की कोशिश की ताे महिला अपने आप को गोली से उड़ा लेगी। 

फायरिंग से कचहरी परिसर में अफरा तफरी मच गई। अधिवक्ता और पुलिस भी एक बार को भाग खड़े हुए। बार एसोसिएशन के सचिव विशाल सिंह, पूर्व सचिव ब्रजेश कुंतल, हाकिम सिंह सिसौदिया, संदीप शर्मा, सुधीर कुंतल युवक और महिला को बातों में लगाने की कोशिश कर रहे थे। युवक ने इसी बीच में संविधान और आइपीसी की एक किताब को भी आग लगा दी और प्रधानमंत्री से अभद्रता करते हए भ्रष्टाचार के आरोप लगाने शुरू कर दिए। एसएसपी शलभ माथुर ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन कर अधिवक्ताओं की मदद से युवक को काबू किया। इस बीच उनके हाथ में चोट लग गई।

एसएसपी ने बताया कि शुभम चौधरी अपनी बहन के बच्चों को लेकर अंजलि के साथ कचहरी पर आया था। आने से पहले उसने लोगों को बता दिया था कि वह कचहरी पर आ रहा है। इसलिए पुलिस पहले से ही अलर्ट थी, लेकिन उसने कार से प्लानिंग के तहत उतर कर फायरिंग शुरू कर दी थी। दोनों को पकड़ लिया गया है। पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि गत दिवस मंगलवार काे उसकी शादी टूट गई थी, जबकि महिला के परिवार में भी विवाद था। दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे। वे अपने आप को बिजनेस पार्टनर बता रहे हैं। पिछले महीने आरोपित युवक ने थाना रिफाइनरी में महिला के पति के खिलाफ धमकी दिए जाने की प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। अभी पूछताछ जारी है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.