Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हाइस्कूल पास को एक्सपायर इंजेक्शन लगाने से पहले पकड़ा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 24 Nov 2020 05:00 AM (IST)

    क्लीनिकल पैथोलाजी लैब पर हंगामा पुलिस ने इंजेक्शन किया जब्त कारोबारी पिता की सूझबूझ से किशोर के नहीं लग सका इंजेक्शन

    हाइस्कूल पास को एक्सपायर इंजेक्शन लगाने से पहले पकड़ा

    आगरा, जागरण संवाददाता । क्लीनिकल पैथोलाजी लैब में अपने बेटे की टीबी की जांच कराने पहुंचे कारोबारी ने कर्मचारी को एक्सपायर इंजेक्शन लगाने से पहले पकड़ लिया। जमकर हंगामा किया, पुलिस ने इंजेक्शन जब्त कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को जांच करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमला नगर निवासी कारोबारी विजित गुप्ता अपने 13 साल के बेटे आर्यन गुप्ता की टीबी की जांच कराने के लिए क्लीनिकल पैथोलाजी लैब, थाना न्यू आगरा पहुंचे। टीबी की मैनटाक्स जांच के लिए पीपीडी (प्योरीफाइड प्रोटीन डेरीवेटिव) का इंजेक्शन लगाया जाता है, इसका शरीर पर रिएक्शन देखा जाता है। आरोप है कि लैब में हाईस्कूल पास कर्मचारी ने वाइल में से सिरिज भर ली। उन्होंने वाइल चेक की, उस पर एक्सपायरी डेट सितंबर 2020 और मैन्यूफेक्चरिग डेट जून 2019 लिखी थी। उन्होंने इंजेक्शन लगाने से रोक दिया, जमकर हंगामा किया। लैब में कोई डाक्टर नहीं था। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी पहुंच गए। विजित कुमार गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने इंजेक्शन जब्त कर लिया। क्लीनिकल लैब के संचालक डा. अर्पित अग्रवाल का कहना है कि भूलवश कर्मचारी ने एक्सपायर वाइल ले ली थी, इंजेक्शन लगाने से पहले ही पता चल गया था। सीएमओ डा. आरसी पांडे ने बताया कि मंगलवार को टीम भेजकर जांच कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य और औषधि विभाग की टीम नहीं पहुंची

    उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमित सिंह का कहना है कि एक्सपायर इंजेक्शन लगाने की शिकायत औषधि विभाग के अधिकारियों से की गई। उन्होंने इसे सीएमओ कार्यालय के अधीन बता दिया। सीएमओ से शिकायत करने पर भी कोई नहीं आया। इस मामले में मंगलवार को सीएमओ से मुलाकात कर पैथोलाजी लैब में हाइस्कूल पास द्वारा सैंपल लिए जाने और डाक्टर के बिना चल रही लैब पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।