Move to Jagran APP

Agra News: हाईटेक कार चोर गिरोह एक्टिव, ब्रेजा से आए शातिरों ने दस मिनट में चुराई आटा कारोबारी की इनोवा

Agra News कमला नगर की प्रोफेसर कालोनी की घटना। दस मिनट में इनोवा को कर दिया अनलाक। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आए शातिर। पुलिस हाईटेक चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पिछले महीने एक गैंग पकड़ा था।

By Ali AbbasEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Fri, 02 Dec 2022 11:29 AM (IST)Updated: Fri, 02 Dec 2022 11:29 AM (IST)
Agra News: आगरा में हाईटेक कार चोर गिरोह एक्टिव, चोरी की गई ब्रेजा कार।

आगरा, जागरण संवाददाता। शहर में लग्जरी वाहन चाेरी करने वाला गिरोह कार में घूम रहा है। जिससे कि लोग उन्हें चाेर न समझकर उच्च वर्ग का समझकर धोखा खा जाएं। कमला नगरी की प्रोफेसर कालोनी में ब्रेजा कार में आए चोर शहर के प्रमुख आटा कारोबारी की घर के बाहर खड़़ी इनोवा लेकर भाग गए। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपितों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गए हैं। जिसकी मदद से वह उनका सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।

आटा कारोबारी के घर से चोरी हुई कार

प्रोफेसर कालोनी निवासी पीयूष गर्ग और आशीष गर्ग शहर के प्रमुख आटा कारोबारी हैं। इसके साथ ही पीयूष गर्ग भारत विकास परिषद निकुंज शाखा अध्यक्ष भी हैं। पीयूष के अनुसार घटना 27 नवंबर की है। उनकी इनोवा क्रिस्टा कार घर के दरवाजे पर खडी थी। इसी दौरान ब्रेजा कार में चोर यहां आए। उनकी इनोवा क्रिस्टा काे अनलाक कर दिया। माना जा रहा है कि वह लैपटाप लेकर आए होंगे। जिससे उन्होंने इनोवा के सिक्योरिटी सिस्टम को हैक कर लिया। उसे अनलाक कर खोल लिया। जिसके बाद उसे लेकर वहां से भाग गए।

ये भी पढ़ें...

Ayushi Murder में प्रेमी से पूछताछ, 'आखिरी मैसेज था लव मैरिज की बात जान गए दादा-दादी', सूटकेस में मिली थी लाश

सुबह कार न मिलने पर हैरान रह गए कारोबारी

कारोबारी की 28 नवंबर की सुबह इसका पता चला। जब कार दरवाजे से गायब पाई। जिसके बाद व्यापारी ने प्रोफेसर कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करना शुरू किया। एक कैमरे में चोराें की फुटेज मिली। चोर सुबह 4.30 बजे ब्रेजा कार में आए थे। वह ब्रेजा कार में आए थे। उन्होंने इनोवा को अनलाक करने में दस मिनट का समय लिया। संभावना है कि शातिरों ने इनोवा की चाबी बनाई होगी। जिसके बाद उसे वहां से लेकर भाग गए।

ये भी पढ़ें...

Mainpuri By Election: मैनपुरी में सीएम योगी की जनसभा, पूरे जिले में एक से 12वीं तक स्कूल बंद

एक महीने पहले भी हुई थी ऐसी घटना

कारोबारी ने मामले में अज्ञात वाहन चोरों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया है। कमला नगर में चोर पहले भी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। करीब एक महीने पहले चोरों ने पेट्रोल पंप मालिक अमित की घर के बाहर खड़ी कार को चोरी करने का प्रयास किया था। शातिरों ने कार को अनलाक कर लिया था। मगर, वह उसका स्टेयरिंग लाक नहीं खोल सके। इस बीच पेट्रोल पंप मालिक के छोटे भाई बालकनी में आ गए थे। अावाज लगने पर चोर वहां से भाग गए थे।  


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.