Agra News: कौन हैं हेमलता दिवाकर, BJP ने बनाया मेयर पद का उम्मीदवार, पार्टी नेतृत्व ने सभी को किया हैरान
Agra News आगरा से भारतीय जनता पार्टी ने हेमलता दिवाकर को टिकट दी है। दो दिग्गजों पर भारी पड़ीं पूर्व विधायक। समीकरणों को साध हेमलता पर दांव। विधानसभा चुनाव में ग्रामीण सीट से उनकी टिकट को काटकर बेबीरानी मौर्य को प्रत्याशी बनाया गया था।

आगरा, जागरण संवाददाता। मेयर पद के लिए भाजपा के दिग्गजों को पछाड़ पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाह ने बाजी मार ली। पार्टी ने रविवार को देरशाम उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। पार्टी उनके माध्यम से अनुसूचित और पिछडा वर्ग के वोट बैंक को साधने की कोशिश करेगी। भाजपा से मेयर पद के लिए इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने प्रतिष्ठा बना ली थी।
प्रो. बघेल अपनी बेटी और प्रो. कठेरिया अपनी पत्नी के लिए प्रयासरत थे। सांसद कठेरिया की पत्नी के लिए तो श्रीरामकथा के मंच से जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भी घोषणा की थी। लेकिन दोनों स्थानीय पैनल में स्वजन का नाम सम्मिलित नहीं करवा पाए।
इन नामों को भेजा था
ब्रजक्षेत्र की तैयार सूची में पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर, ब्रजक्षेत्र पदाधिकारी की पुत्रवधु कल्पना पिप्पल, एक जनप्रतिनिधि ने अनीता खरे का नाम ही भेजा गया। शुक्रवार को प्रदेश कोर कमेटी ने हेमलता दिवाकर के नाम पर सहमति जता दी। उनकी पैरवी सांसद राजकुमार चाहर भी मजबूती से कर रहे थे। इस बीच प्रदेश स्तर पर मजबूती से पकड़ रखने वाली एक नेत्री ने समीकरणों को बिगाड़ने का असफल प्रयास भी किया। स्थानीय पैनल में स्थान नहीं मिल पाने के कारण एक पूर्व मंत्री ने अपनी पत्नी के लिए नेतृत्व तक पैरवी की, लेकिन उन्हें भी निराशा हाथ लगी।
वर्ष 2017 में सपा से आई थीं हेमलता
- हेमलता वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में ग्रामीण सीट से सपा की प्रत्याशी थीं दूसरे नंबर पर आई थीं।
- वर्ष 2017 में वे भाजपा इसी सीट से चुनाव लड़ीं और विधायक बनीं।
- वर्ष 2022 में उनका टिकट काट दिया गया।
- टिकट कटने के बाद भी हेमलता निष्ठा से पार्टी कार्यों में लगी रहीं, जिसका पुरस्कार उन्हें मेयर का प्रत्याशी बनाकर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।