Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल के मरीजाें को बड़ी राहत, दिल्ली-जयपुर नहीं आगरा के सुपरस्पेशियलिटी विंग में 8 हजार रुपये में बाइपास सर्जरी

    Agra News In Hindi सुपरस्पेशियलिटी विंग में 25 विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए गए हैं। इसमें डीएम कार्डियोलाजी के साथ एमसीएच कार्डियोथैरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जन गेस्ट्रो सर्जन और न्यूरोसर्जन तैनात किए गए हैं। ये मरीजों की सर्जरी करेंगे। इससे आगरा के साथ ही मथुरा फिरोजाबाद मैनपुरी एटा हाथरस अलीगढ़ भरतपुर के मरीजों को लाभ मिलेगा। इलाज के लिए दिल्ली और जयपुर नहीं जाना पड़ेगा।

    By Ajay DubeyEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 03 Oct 2023 08:06 AM (IST)
    Hero Image
    सुपरस्पेशियलिटी विंग में आठ हजार रुपये में होगी बाईपास सर्जरी

    जागरण संवाददाता, आगरा। दिल के मरीजों, कैंसर मरीज, न्यूरो और गेस्ट्रो सर्जरी के लिए मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। निजी अस्पताल में दो से तीन लाख रुपये में होने वाली बाईपास सर्जरी एसएन मेडिकल कालेज की सुपरस्पेशियलिटी विंग में आठ हजार रुपये में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां मरीजों से सर्जरी से लेकर जांच के यूजर चार्ज केजीएमयू, लखनऊ के समान लिए जाएंगे। इसी वर्ष हार्ट सर्जरी के साथ ही गेस्ट्रो सर्जरी, न्यूरोसर्जरी और कैंसर सर्जरी की सुविधा मिल जाएगी।

    200 करोड़ से सुपरस्पेशियलिटी विंग तैयार

    एसएन मेडिकल कालेज में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से 200 करोड़ से सुपरस्पेशियलिटी विंग तैयार की गई है। यहां पांच माड्यूलर आपरेशन थिएटर तैयार किए जा रहे हैं। इसमें से एक माड्यूलर कार्डियक आपरेशन थिएटर तैयार हो गया है, यहां मरीजों को नवंबर तक हार्ट सर्जरी की सुविधा मिलने लगेगी। सुपरस्पेशियलिटी विंग में मरीजों से सर्जरी के लिए यूजर चार्ज लिए जाएंगे। 

    ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में ताबड़तोड़ फायरिंग; गोली लगने से तीन घायल, वीएम हाल व एसएस नार्थ में घटनाएं

    एसएस विंग इस तरह होगी संचालित

    • भूतल - पंजीकरण
    • प्रथम तल -न्यूरोसर्जरी और न्यूरोलाजी
    • द्वितीय तल- गेस्ट्रोसर्जरी और गेस्ट्रोएंट्रोलाी
    • तृतीय तल- यूरोलाजी और नेफ्रोलाजी
    • चतुर्थ तल - कार्डियक सर्जरी और कार्डियोलाजी
    • विशेषज्ञ चिकित्सक डीएम और एमसीएच - 28
    • बेड की संख्या 208 (32 आइसीयू बेड )
    • सीनियर रेजीडेंट -48
    • फार्मासिस्ट नर्सिंग स्टाफ, वार्ड ब्वाय सहित अन्य कर्मचारी -628

    ये भी पढ़ेंः लांग वीकेंड में बनाइये आगरा का प्लान, लाइन का झंझट छोड़कर ताज की टिकट पहले से करें बुक, मजे से देखें स्मारक

    • सुपरस्पेशियलिटी विंग के चार्ज
    • कोरोनरी आर्टेरी बाईपास ग्राफ्टिंग सीएबीजी 8000 रुपये
    • डबल वाल्व रिप्लेसमेंट- 8500 रुपये
    • ओपन हार्ट सर्जरी - 8000 रुपये
    • वेरीकोज वेन सर्जरी -3000 रुपये
    • थोरेक्टामी - 4000 रुपये
    • कमांडो प्रोसिजर (मुंह और गले के कैंसर के मरीजों की सर्जरी) 4000 रुपये
    • न्यूरोसर्जरी - 1000 से 5000 रुपये
    • गेस्ट्रो सर्जरी -1000 से 4000 रुपये तक
    • ईसीजी -80 रुपये

    प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि केजीएमयू, लखनऊ के यूजर चार्ज के समान यहां भी चार्ज लिए जाएंगे। इसकी सूची तैयार कर ली गई है। नवंबर तक हार्ट सर्जरी की सुविधा मिलने लगेगी, वर्ष के अंत तक न्यूरोसर्जरी, कैंसर सर्जरी और गेस्ट्रो सर्जरी की सुविधा मरीजों को मिलेगी।