Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मेलों में उमड़े मरीज, सैकड़ों ने पाया स्वास्थ्य लाभ

    पिनाहट और फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ आयोजन सांसद और विधायक ने दी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 19 Apr 2022 06:05 AM (IST)
    Hero Image
    स्वास्थ्य मेलों में उमड़े मरीज, सैकड़ों ने पाया स्वास्थ्य लाभ

    जागरण टीम, आगरा। ग्रामीण अंचल के पिनाहट और फतेहाबाद में सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में मरीज उमड़े। सैकड़ों ने स्वास्थ्य लाभ पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिनाहट: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लाकस्तरीय स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन सासंद राजकुमार चाहर ने फीता काटकर किया। सांसद ने कहा कि सरकार हर गरीब व वंचित व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का प्रयास कर रही है। यहां कुल 779 मरीज आए। इनमें 150 आंखों के, 120 हड्डी और 140 मरीज नाक, कान व गले के रहे। एसएन के तीन चिकित्सकों ने उनका चेकअप किया। मेले में महिला बाल विकास, शिक्षा, आयुष, खाद्य, महिला सशक्तीकरण समेत कई विभागों के स्टाल लगाए गए। यहां लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सीएमओ अरुण श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख सत्यवीर सिंह भदौरिया, सीएचसी अधीक्षक डा. विजय कुमार, खंड विकास अधिकारी नवीन कुमार, लाल सिंह परिहार, अन्नू दुबे, रवि परिहार, सतीश परिहार, निखिल गुप्ता, सोनू सेथिया, बबिता चौहान मौजूद रहे।

    फतेहाबाद: विधायक छोटेलाल वर्मा ने सोमवार को सीएचसी पर स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने सरकार की योजनाएं बताई। कहा कि स्वास्थ्य विभाग ग्राम प्रधानों व क्षेत्रीय लोगों की बैठक बुलाए। इसके बाद उनकी मौजूदगी में गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं का बखान किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले में 573 मरीजों को उपचार मिला। 41 मरीजों को चश्मे वितरित किए गए। विधायक ने कोरोना काल में फ्रंटलाइन की भूमिका निभाने वाले कर्मियों व समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यहां सीएचसी अधीक्षक डा. बीके सोनी, नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी चक, पूर्व ब्लाक प्रमुख अमर सिंह गुर्जर, खंड विकास अधिकारी मंगल यादव, एसीएमओ डा. सुष्पेंद्र सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी अंशिका गुप्ता, डा. अनुज गांधी, डा. प्रमोद कुशवाहा, नितिन कुमार गुप्ता, राजकुमार चक मौजूद रहे। निश्शुल्क शिविर में 150 लोगों की हुई जांच

    जागरण टीम, आगरा। नौमील स्थित शांति देवी इंटर कालेज में सोमवार को चौधरी मंजीत सिंह स्मृति जनसेवा समिति के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। भाजपा नेता अशोक लवानिया ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग, महिला रोग, हड्डी रोग, नाक, कान, गला, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक विशेषज्ञों ने 150 मरीजों की जांच कर निश्शुल्क दवाएं दीं। 20 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। उनके आपरेशन एसएन मेडिकल कालेज में होंगे। इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष और पूर्व राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने मंजीत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। वीरेंद्र भोले, सियाराम सिंह, विजयपाल प्रधान, ओमप्रकाश चलनी वाले, भूपेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, पूजा कुमारी, सीमा चौधरी आदि मौजूद रहे। सैंया के अस्पताल में निश्शुल्क स्वास्थ्य मेला कल

    जागरण टीम, आगरा। सैंया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को (कल) सुबह 10 से शाम चार बजे तक स्वास्थ्य मेले का आयोजन होगा। सीएचसी प्रभारी डा. ऋषि गोपाल ने बताया कि मेले में सभी प्रकार के रोगों का निश्शुल्क परीक्षण व दवाएं वितरित की जाएंगी।